Advertisment

Rakhi Sawant की मां के इलाज में Mukesh Ambani कर रहे हैं मदद?

New Update
Rakhi Sawant

Mukesh Ambani Helping With Rakhi Sawant Mom Treatment: टेलीविजन की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) पिछले काफी दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.  एक तरफ राखी जहां आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) संग अपनी शादी को बचाने में लगीं हुई हैं तो दूसरी तरफ वह अपनी मां के लिए भी काफी परेशान हैं क्योंकि उनकी मां  जया इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं. वहीं राखी दर्शकों से मां के जल्द ठीक होने की दुआ करने का अनुरोध कर रही हैं. यहीं नहीं अब राखी की मां के इलाज करने के लिए मुकेश अंबानी आगे आ चुके हैं जिसकी पुष्टि खुद एक्ट्रेस ने की हैं. 

मुकेश अंबानी कर रहे हैं हर संभव मदद- राखी सांवत ( Mukesh Ambani Helping With Rakhi Sawant Mom Treatment) 

आपको बता दें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत को हॉस्पिटल के बाहर पैपराजी से बातचीत करते देखा जा सकता है. राखी पैपराजी के साथ बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा करती हैं कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं. वहीं राखी सावंत ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि “मैं अंबानी जी को धन्यवाद देना चाहूंगी. वह मेरी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं”. उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि वह बेहतर इलाज के लिए अपनी मां को क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में शिफ्ट कर रही है.

राखी की मां इस बिमारी से हैं ग्रसित 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से (Rakhi Sawant's mother battling cancer brain tumour) ग्रसित है. जिसके चलते उन्हें मुंबई के टाटा कैंसर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. वहीं राखी सांवत ने लोगों से अपनी मां के जल्द ठीक होने की दुआ करने की अपील की हैं.

आदिल खान ने कबूल की शादी 

आपको बता दें कि निजी जिंदगी में कभी इनकार तो कभी मानने के बाद आदिल ने आखिरकार राखी के साथ अपनी शादी को स्वीकार कर लिया है. हालांकि राखी का कहना है कि आदिल ने यह कबूलनामा सलमान खान से डांट खाने के बाद किया है. हाल ही में राखी ने बताया कि उन्हें सलमान खान का फोन आया था. सलमान ने आदिल से कहा कि जो भी है, सब कुछ क्लियर कर लो और उसे स्वीकार कर लो. अगर आप शादीशुदा हैं तो इसे स्वीकार करें, अगर नहीं तो इससे इनकार करें, लेकिन लोगों को साफ-साफ बता दें.

Advertisment
Latest Stories