Advertisment

मशहूर संगीतकार खय्याम के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर, Pm मोदी सहित स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

author-image
By Sangya Singh
New Update
मशहूर संगीतकार खय्याम के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर, Pm मोदी सहित स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड में खय्याम के नाम से मशहूर दिग्गज संगीतकार मोहम्मद ज़हूर खय्याम का 92 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से सोमवार की रात निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, सीने के संक्रमण और निमोनिया की दिक्कत के बाद उन्हें 28 जुलाई को मुंबई के सुजय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज मंगलवार यानी 20 अगस्त को मुंबई के दक्षिण पार्क, जुहू के जेवीपीडी सर्कल में उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

खय्याम के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'कुछ सबसे यादगार कंपोजीशन्स जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा, उनके लिए खय्याम साहब का भारत हमेशा आभारी रहेगा। नए कलाकारों के प्रति मानवीय बर्ताव के लिए भी उन्हें याद किया जाएगा। उनका निधन बहुत दुखद है।'

खय्याम के निधन से पूरा फिल्म जगत शोक की लहर में डूबा है। खय्याम के निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए शोक जताया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ''संगीत के दिग्गज, एक मृदुभाषी आत्मा, जिन्होंने मेरी कई फिल्मों में महत्वपूर्ण योगदान दिया..अब नहीं रहे..ख्ययाम साहब..प्रर्थना और शोक..''

लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'महान संगीतकार और बहुत नेकदिल इंसान खय्याम साहब आज हमारे बीच नहीं रहे। ये सुनकर मुझे इतना दुख हुआ है जो मैं बयां नहीं कर सकती। खय्याम साहब के साथ संगीत के एक युग का अंत हुआ है। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।'

इसके बाद मंगेशकर ने एक और ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि खय्याम ने उनकी पसंद के धुन रचे और इसलिए उनके साथ काम करना उन्हें पसंद था लेकिन वह डरती भी थीं क्योंकि वह अपने काम को पूरी शिद्दत से करते थे। उन्होंने कहा कि खय्याम साहब मुझे अपनी छोटी बहन की तरह मानते थे। मेरे लिये वह अपने खास गाने रचते थे। मुझे उनके साथ काम करना पसंद था लेकिन मैं थोड़ा डरती भी थी क्योंकि वह अपने काम को पूरी शिद्दत से करते थे, उनमें कोई कमी नहीं छोड़ते थे। उनकी समझ और शायरी का ज्ञान असाधारण था।

लेखक जावेद अख्तर ने भी ट्वीट करके शोक व्यक्त किया और लिखा, 'महान संगीतकार खय्याम साहब गुजर गए। उन्होंने कई एवरग्रीन क्रिएशन्स दी हैं, लेकिन एक जो उन्हें अमर बना देती है वो है, 'वो सुबह कभी तो आएगी।'

एक्टर ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'रेस्ट इन पीस। खय्याम साहब।'

फिल्ममेकर करण जौहर ने खय्याम साहब को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया, 'आपकी आत्मा को शांति मिले खय्याम साहब। आपका म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा।'

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ''करोगे याद तो हर बात याद आएगी.. ख्ययाम सर .. संगीत की दुनिया में आपके अपार योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।''

एक्ट्रेस सोनम कपूर ने उन्हें याद करते हुए उनके गीत की कुछ पंक्तियां लिखीं। उन्होंने लिखा, ''कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, कि जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए.. तू अब से पहले सितारों में बस रही थी कहीं..तुझे जमीं पर बुलाया गया है मेरे लिए...''

आयुष्मान खुराना ने लिखा, खय्याम साहब की आत्मा का शांति मिले।

बॉलीवुड सिंगर सलीम मर्चेंट ने खय्याम के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, 'लेजेंड खय्याम साबह का शाम 9 बजकर 28 मिनट पर निधन हो गया। म्यूजिक और फिल्मी दुनिया के लिए ये एक बड़ा नुकसान। अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दे।'

सिंगर हर्षदीप कौर ने लिखा, 'आपका लेजेंडरी म्यूजिक हमेशा जिंदा रहेगा। आपकी आत्मा को शांति मिले ख्य्याम साहब।'

सिंगर और म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी ने लिखा, 'ऐसा महसूस हुआ कि म्यूजिक का एक बड़ा नुकसान हुआ है। जब भी हम मिले आपके म्यूजिक और आपके कोमल बर्ताव के लिए शुक्रिया। काश मैं आपसे और ज्यादा मिल पाता। लेकिन मुझे खुशी है कि मैं आपसे मिलकर आपका शुक्रिया कर पाया हूं।'

सैक्रेड गेम्स के लेखक वरुण ग्रोवर ने अपने ट्वीट में खय्याम साहब की एक नज्म शेयर करते हुए लिखा, 'अलविदा खय्याम साहब। आपके संगीत ने बाकी सबसे शानदार संगीत की तरह हमारी मदद की है, उस कायनात को समझाने में जिसे बयां नहीं किया जा सकता। शुक्रिया'

Advertisment
Latest Stories