Advertisment

Mohammed Shami को था बस चांस मिलने का इंतजार

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Mohammed Shami को था बस चांस मिलने का इंतजार

Mohammed Shami: भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2923 (ODI World Cup 2023) में मेजबान टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. सेमीफाइनल में भारत की जीत में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अहम खिलाड़ी थे. इस मैच में उन्होंने 7 विकेट लेकर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने सेमीफाइनल में मिली हार के बाद मोहम्मद शमी को बेस्ट गेंदबाजों में से एक और भारतीय टीम को दुनिया की बेस्ट टीम करार दिया. 

केन विलियमसन ने की मोहम्मद शमी की तारीफ

केन विलियमसन ने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'शमी का प्रदर्शन अविश्वसनीय है . वह शायद आधे मैच ही खेल पाए हैं, लेकिन टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल  है. इसमें कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक है'.

सही मौके का इंतजार कर रहे थे मोहम्मद शमी

फास्ट बलर मोहम्मद शमी नई गेंद से "विकेट लेने में विश्वास रखते हैं. रिप्लेसमेंट के तौर पर वर्ल्ड कप 2023 में प्लेग -11 मे जगह बनाने वाले शमी ने अपने दमदार प्रदर्शन से भारत को फाइनल में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. सेमीफाइनल में शानदार प्रर्दशन करने के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, 'मैं अपने मौके का इंतजार कर रहा था. मैने सफेद गेंद वाला क्रिकेट ज्यादा नहीं खेला. मेरी वापसी न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में शुरू हुई. हम बहुत सारी विविधताओं के बारे में बात करते है. हालांकि, मैं विकेट हासिल करने में विश्वास करता हूं'.

क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले 'एयर शो' पेश करेगी भारतीय वायुसेना की 'सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' 

भारतीय वायुसेना की 'सूर्य किरण एरोबैटिक टीम' 19 नवंबर को यहां खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले 'एयर शो' पेश करेगी. एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. रक्षा विभाग के गुजरात के जनसंपर्क र पर विराट अधिकारी (पीआरओ) ने बताया कि सूर्य किरण एरोबेटिक (हवाई जहाज की कलाबाजी) टीम मोटेरा इलाके के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले 10 मिनट तक अपने करतब से लोगों को रोमांचित करेगी. पीआरओ ने एक बयान में कहा कि एयर शो का अभ्यास शुक्रवार और शनिवार को होगा. भारत बुधवार,15 नवंबर 2023 को न्यूजीलैंड को हराकर पहले ही वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच चुका है. भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम में आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए है.

Advertisment
Latest Stories