#MeToo लारा दत्ता ने मुकेश छाबड़ा के साथ काम करने से किया इनकार By Mayapuri Desk 19 Oct 2018 | एडिट 19 Oct 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर अब लारा दत्ता ने भी मी टू अभियान का समर्थन किया है। उन्होंने यौन शोषण के आरोप झेल रहे सभी लोगों के साथ काम न करने का फैसला किया है। लारा दत्ता ने यौन शोषण के आरोपी मुकेश छाबड़ा के साथ भी काम करने से मना कर दिया है। लारा दत्ता के पति और टेनिस प्लेयर महेश भूपति ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। सेक्सुअल हैरेसमेंट के सभी अरोपियों से उन्होंने रिश्ते तोड़ने का ऐलान करके एक अहम फैसला किया है। आपको बता दें कि मी टू मुहिम ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। अब तक कई हस्तियाँ पीड़िता के पक्ष में सामने आई हैं, साथ ही आरोपियों के साथ काम न करने का फैसला लिया है। लारा दत्ता के पति महेश भूपति ने सोशल मीडिया पर #StopEngaging हैशटैग के साथ अपनी राय ज़ाहिर की है। महेश का कहना है कि पिछले 15 दिनों से मी टू के मामले काफी डराने वाले हैं। मेरी भी 6 साल की बेटी है और इस वजह से मेरा भी इस मूमेंट से सीधा संबंध है।” दो दिन पहले लारा को मिला था ऑफर लारा के इनकार के बारे में महेश कहते हैं ‘ दो दिन पहले मेरी वाइफ जो एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं उन्हें एक डिजिटल प्लेटफॉर्म से ऑफर आया। ये ऑफर मुकेश छाबड़ा की कंपनी से था। उन्होंने मुझसे सुझाव मांगा। मैंने कहा कि क्या ये सब होने के बाद भी वह उनकी कंपनी को मजबूत करना चाहती हैं? इसके बाद लारा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम करने से मना कर दिया। उन्होंने ये भी कहा कि वह इनके साथ कभी काम नहीं करेंगी। मुझे लगता है कि लारा ने बिल्कुल सही किया।” महेश भूपति ने अपनी पोस्ट में साजिद खान पर भी निशाना साधा और उन्होंने लिखा ”यौन शोषण की इन घटनाओं के सामने आने के बाद से ही मेरी वाइफ काफी परेशान है। मैं भी इन घटनाओं से उतना ही दुखी हूं। साजिद खान अब हाउसफुल 4 का डायरेक्शन नहीं कर रह हैं, लेकिन क्या यह काफी है?” मुकेश छाबड़ा पर लगा है आरोप महेश ने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा है ‘मैंने यह फैसला लिया कि मैं कम से कम चुप नहीं रहूंगा। मैं सुहेल सेठ, विकास बहल, अनिर्बान, चेतन भगत, साजिद खान और अनु मलिक से सारे संबंध खत्म करता हूं।’ आपको बता दें कि फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने भी मुकेश छाबड़ा को बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म ‘किजी और मैनी’ से निकाल दिया है। फॉक्स स्टार ने ट्वीट पर लिखा है, “एक जिम्मेदार संगठन के रूप में स्टार इंडिया कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को बहुत गंभीरता से लेता है। इसलिए फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने फिल्म ‘किजी और मैनी’ के निर्देशक मुकेश छाबड़ा की सेवाओं को रद्द कर दिया है। “ #Mukesh Chhabra #Sajid Khan #Anu Malik #Mahesh Bhupathi #chetan bhagat #Vikas Bahl #Sexual Harassment #Metoo #Lara Dutta Bhupathi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article