Advertisment

14 दिसंबर को रिलीज होगी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
14 दिसंबर को रिलीज होगी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ में बिजी है। जो की 14 दिसंबर को रिलीज होगी उनकी यह फिल्म खुले में शौच की समस्या पर आधारित है। इस फिल्म की शूटिंग वास्तविक स्थानों पर की गई है।

फिल्म की कहानी बस्तियों में रहने वाले चार बच्चों की दोस्ती पर केंद्रित है और इस  फिल्म में मुख्य किरदार कन्नू का है, जो अपने घर में शौचालय ना होने के कारण अपनी मां के खुले में शौच जाने से नाराज होता है। जिसके बाद कन्नू प्रधानमंत्री को पत्र लिख उनसे उनके घर में शौचालय बनाने की गुहार लगाता है। इस फिल्म में कन्नू की मां का किरदार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार अंजलि पाटिल निभा रही हैं।

बता दें की जब राकेश ओमप्रकाश मेहरा से इस फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की उन्हें तीन वर्ष पहले अहमदाबाद के एनजीओ ‘युवा अनस्टॉपेबल’ से जुडऩे के बाद फिल्म बनाने की प्रेरणा मिली। निर्देशक भी एनजीओ के साथ मिलकर नगरपालिका स्कूलों में शौचालयों का निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने अभी तक करीब 800 से अधिक स्कूलों में कई शौचालयों का निर्माण करवाया है।

Advertisment
Latest Stories