रानी मुखर्जी फिल्म ‘हिचकी’, शिक्षक दिवस पर होगी रूस में रिलीज By Chhaya Sharma 17 Jul 2018 | एडिट 17 Jul 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ शिक्षक दिवस पर रूस में प्रर्दिशत होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया है। यह फिल्म अपनी मेहनत के बलबूते पर अपनी कमजोरी को मजबूती में बदलने का संदेश देती है। यह एक इंस्पिरेशनल फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक शिक्षिका की है जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित रहती है। इस फिल्म में शिक्षिका के किरदार में रानी मुखर्जी नजर आई थी। फिल्म को लेकर खुश खबरी सामने आई है दरअसल ,इस फिल्म को लेकर एक खुश खबरी सामने आई है। सिद्धार्थ पी मल्होत्रा की यह फिल्म ‘हिचकी’ को अब रूसी भाषा में डब किया जाएगा और इसे 6 सितंबर को रूस में रिलीज किया जाएगा। मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान बता दें मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि फिल्म ‘हिचकी’ एक वैश्विक फिल्म है और विदेशी क्षेत्रों में जो प्रतिक्रिया मिल रही है वह यह साबित कर रही है कि फिल्म का विषय बेहद इंस्पिरेशन वाला है। मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि ‘हिचकी’ अब रूस में प्रर्दिशत होगी। #bollywood news #Rani Mukherjee #bollywood #Instagram #Social Media #Russia #bollywood movie #HICHKI #inspired film हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article