'अगर किसी का सपना है कि वो ऐक्टर बने, तो उसे "गली गुलियां" जरूर देखना चाहिए' By Sangya Singh 01 Sep 2018 | एडिट 01 Sep 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी, नीरज काबी और रणवीर शौरी स्टारर फिल्म 'गली गुलियां -इन दि सैडोज' 7 सितंबर 2018 को रिलीज हो रही है। इसे दीपेश जैन द्वारा निर्देशित किया गया है। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज बाजपेयी और दीपेश जैन फिल्म के बारे में कई बातें बताईं। दीपेश जैन ने बताया कि मेरे नाना-नानी का दिल्ली में घर है, इसलिए हम लोग गर्मी की छुट्टी में यहीं आते थे। ऐसे में हम दिल्ली की गलियों से खूब रूबरू हुए। मुझे एक ऐसे आदमी की कहानी सुनानी थी। जो दिल्ली की इन गलियों में फंसा हो। इस किरदार को मनोज वाजपेयी के सिवा कोई निभा नहीं सकता था। वहीं मनोज वाजपेयी ने फिल्म गली गुलियां की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं दिल्ली की गलियों में इतना घूमा हूं कि मैं चाहता था कि कोई ऐसा रोल मिले। इस फिल्म में मैं ठीक वैसी एक्टिंग करना चाहता था, जिसमें मनोज वाजपेयी खत्म हो जाए और एक्टिंग शुरू हो जाए। मनोज ने बताया कि अगर किसी को एक्टर बनने का सपना है तो उसे 'गली गुलियां' देखने की जरूरत है। इस फिल्म को देखने के बाद मुझे खुद लगा कि अब मैं असली हीरो हूं। यह फिल्म मेरे लिए सबसे कठिन साबित हुई है और ये मेरे दिल के सबसे करीब है। मनोज ने बताया कि इस फिल्म की विदेशों में बहुत तारीफ की गई है। यह 23 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जा चुकी है। बता दें कि इस फिल्म के लिए कुछ दिनों पहले ही मेलबर्न में आयोजित हुए भारतीय फिल्म महोत्सव में मनोज वाजपेयी को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। #bollywood #Manoj Bajpayee #Gali Guleiyan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article