आखिर क्यूँ गुड वाइफ बनने के लिए वकीलों से सलाह ले रही हैं मल्लिका शेरावत By Mayapuri Desk 08 Aug 2018 | एडिट 08 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्म ख़्वाहिश में किसिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली ‘मर्डर गर्ल’ लंबे समय से हिंदी सिनेमा से दूर हैं। बीच बीच में कभी उनके रिलेशनशिप की ख़बरें आती हैं और कभी घर पर डकैती की। लेकिन मल्लिका फिर से तैयार हैं परदे पर अपना पुराना जादू दिखाने के लिए। मल्लिका ने इन दिनों बड़ी ही गंभीरता से तैयारी शुरू कर रही हैं कुछ समय पहले ही ये ख़बर आई थी कि मल्लिका जल्द ही अमेरिका के फेमस लीगल टीवी ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ के हिंदी वर्शन में काम करने के लिए तैयार हो गई हैं। उनके ही प्रयास से ये शो हिंदी टेलीविजन के दर्शकों के लिए बनाया जाने वाला है। द गुड वाइफ की कहानी में वकीली पेशे से जुड़े दांव पेंचों को बड़े ही बारीकी से दिखाया जाएगा । बताया जा रहा है कि इसी की तैयारी के लिए मल्लिका ने इन दिनों बड़ी ही गंभीरता से तैयारी शुरू कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक इन दिनों मल्लिका कई लीगल एक्सपर्ट्स और वकीलों से बात कर रही हैं ताकि जाने कि भारतीय न्याय प्रणाली किस तरह काम करती है। बताया जाता है कि इसी सिलसिले में मल्लिका ने मुंबई में अपने वकील दोस्तों से मुलाकात की और कई सारे ऐतिहासिक फैसलों के बारे में जानकारी मांगी। कई तरह की कहानियां पढ़ और देख रही हैं इस बारे में मल्लिका ने बताया है कि वो अपने रोल के लिए कई तरह की कहानियां पढ़ और देख रही हैं। ऐसा इसलिए ताकि मैं अपने शो को वास्तविकता के बेहद करीब ले जा सकूं। इस शो के जरिये देश के कई ज्वलंत मुद्दो, जिनमें हाल में तेज़ी से बढ़ी दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा। मल्लिका के मुताबिक भारत और अमेरिका की न्याय प्रणाली अलग अलग है। और इस कारण अमेरिकी लीगल शो को भारत के नजरिये से बनाना बड़ा ही मुश्किल है। #Mallika Sherawat #The Good wife हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article