Advertisment

आखिर क्यूँ गुड वाइफ बनने के लिए वकीलों से सलाह ले रही हैं मल्लिका शेरावत

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
आखिर क्यूँ गुड वाइफ बनने के लिए वकीलों से सलाह ले रही हैं मल्लिका शेरावत

फिल्म ख़्वाहिश में किसिंग का रिकॉर्ड बनाने वाली ‘मर्डर गर्ल’ लंबे समय से हिंदी सिनेमा से दूर हैं। बीच बीच में कभी उनके रिलेशनशिप की ख़बरें आती हैं और कभी घर पर डकैती की। लेकिन मल्लिका फिर से तैयार हैं परदे पर अपना पुराना जादू दिखाने के लिए।

मल्लिका ने इन दिनों बड़ी ही गंभीरता से तैयारी शुरू कर रही हैं

कुछ समय पहले ही ये ख़बर आई थी कि मल्लिका जल्द ही अमेरिका के फेमस लीगल टीवी ड्रामा ‘द गुड वाइफ’ के हिंदी वर्शन में काम करने के लिए तैयार हो गई हैं। उनके ही प्रयास से ये शो हिंदी टेलीविजन के दर्शकों के लिए बनाया जाने वाला है। द गुड वाइफ की कहानी में वकीली पेशे से जुड़े दांव पेंचों को बड़े ही बारीकी से दिखाया जाएगा । बताया जा रहा है कि इसी की तैयारी के लिए मल्लिका ने इन दिनों बड़ी ही गंभीरता से तैयारी शुरू कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक इन दिनों मल्लिका कई लीगल एक्सपर्ट्स और वकीलों से बात कर रही हैं ताकि जाने कि भारतीय न्याय प्रणाली किस तरह काम करती है। बताया जाता है कि इसी सिलसिले में मल्लिका ने मुंबई में अपने वकील दोस्तों से मुलाकात की और कई सारे ऐतिहासिक फैसलों के बारे में जानकारी मांगी।

कई तरह की कहानियां पढ़ और देख रही हैं

इस बारे में मल्लिका ने बताया है कि वो अपने रोल के लिए कई तरह की कहानियां पढ़ और देख रही हैं। ऐसा इसलिए ताकि मैं अपने शो को वास्तविकता के बेहद करीब ले जा सकूं। इस शो के जरिये देश के कई ज्वलंत मुद्दो, जिनमें हाल में तेज़ी से बढ़ी दुष्कर्म की घटनाएं भी शामिल हैं, उन्हें शामिल किया जाएगा। मल्लिका के मुताबिक भारत और अमेरिका की न्याय प्रणाली अलग अलग है। और इस कारण अमेरिकी लीगल शो को भारत के नजरिये से बनाना बड़ा ही मुश्किल है।