MP: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर शुरू हुआ विवाद! By Asna Zaidi 19 Jul 2022 | एडिट 19 Jul 2022 07:35 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं. कंगना इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) को लेकर चर्चा में हैं. कंगना ने 14 जुलाई 2022 को फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया है जिसमें कंगना रनौत बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह लग रही हैं. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश में विवाद शुरू हो गए हैं. फिल्म को रिलीज करने से पहले हमें दिखाएं- कांग्रेस फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है.एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि "निर्माता फिल्म को रिलीज करने से पहले कांग्रेस को दिखाएं, उसके बाद फिल्म को रिलीज करें". इसके साथ कांग्रेस का यह भी कहना है कि कंगना रनौत बीजेपी की एजेंट के तौर पर काम करती हैं. फिल्म में दिवंगत इंदिरा गांधी की छवि को भी खराब तरीके से दिखाए जाने की उम्मीद है. रिलीज से पहले ही फिल्म पर शुरू हुई सियासत रिलीज से पहले ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर सियासत शुरू हो गई है.यह फिल्म 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसका निर्देशन कंगना खुद ही कर रही हैं. असना ज़ैदी #bollywood #about Kangana Ranaut #actress kangana ranaut #entertainment #Emergency #film Emergency हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article