Advertisment

MP: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर शुरू हुआ विवाद!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
MP: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर शुरू हुआ विवाद!

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं. कंगना इस बार अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency)  को लेकर चर्चा में हैं. कंगना ने 14 जुलाई 2022 को फिल्म 'इमरजेंसी' का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज किया है जिसमें कंगना रनौत बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह लग रही हैं. लेकिन अब इस फिल्म को लेकर मध्य प्रदेश में विवाद शुरू हो गए हैं. 

फिल्म को रिलीज करने से पहले हमें दिखाएं- कांग्रेस

फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है.एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि "निर्माता फिल्म को  रिलीज करने से पहले कांग्रेस को दिखाएं, उसके बाद फिल्म को रिलीज करें". इसके साथ कांग्रेस का यह भी कहना है कि कंगना रनौत बीजेपी की एजेंट के तौर पर काम करती हैं. फिल्म में दिवंगत इंदिरा गांधी की छवि को भी खराब तरीके से दिखाए जाने की उम्मीद है.

रिलीज से पहले ही फिल्म पर शुरू हुई सियासत

रिलीज से पहले ही कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' पर सियासत शुरू हो गई है.यह फिल्म 25 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी जिसका निर्देशन कंगना खुद ही कर रही हैं.

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories