Advertisment

Alia Bhatt द्वारा सीता का किरदार निभाने पर रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri ने दिया ये बयान

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Alia Bhatt द्वारा सीता का किरदार निभाने पर रामायण के लक्ष्मण Sunil Lahri ने दिया ये बयान

Sunil Lahiri expressed his views on the casting of Ramayan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'रामायण' (Ramayan) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. खबरों की मानें तो बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor) भगवान राम की भूमिका में और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) माता सीता की भूमिका में नजर आएंगी. इस बीच रामनाद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण में लक्ष्मण (Ramanand Sagar) की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लाहिड़ी ( Sunil Lahiri) इस कास्टिंग के बारे में बात करते हुए नजर आए. 

सीता का किरदार निभा रहीं आलिया भट्ट के लिए बोले सुनील लाहिड़ी (Sunil Lahiri expressed his views on the casting of this film)

नितेश तिवारी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ रामायण पर आधारित एक और फिल्म बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं. इस बीच रामनाद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लाहिड़ी ने कास्टिंग के बारे में बात की हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सुनील लाहिड़ी ने रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली आलिया भट्ट को लेकर अनिश्चितता जताई. उन्होंने कहा कि रणबीर कपूर और आलिया दोनों अच्छे एक्टर हैं और मुझे लगता है कि वे इस विषय के साथ न्याय करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि रणबीर राम की भूमिका के लिए बहुत अच्छे ऑप्शन हैं और अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. वहीं आलिया भट्ट के बारे में बात करते हुए, सुनील ने कहा, “आलिया भी प्रतिभाशाली है लेकिन मुझे लगता है कि अगर आलिया ने पांच साल पहले सीता की भूमिका निभाई होती, तो वह इस करेक्टर के साथ अधिक न्याय करती. यह मेरी पर्सनल राय है. मुझे लगता है कि पिछले कुछ सालों में आलिया बदल गई हैं. मुझे यकीन नहीं है कि अब वह सीता के रूप में कितनी आकर्षक लगेंगी''.

आलिया भट्ट का वर्क फ्रंट (Alia Bhatt Workfront) 

आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो, जेमी डोर्नन और गैल गैडोट के साथ हॉलीवुड डेब्यू हार्ट ऑफ स्टोन के अलावा एक्ट्रेस के पास पाइपलाइन में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी अहम भूमिका में हैं. अब जब आलिया दुबई से वापस आ गई हैं, तो हम फिल्म के लिए कुछ प्रमोशन की उम्मीद कर सकते हैं. यह 28 जुलाई को रिलीज होगी. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जरा भी शामिल है.

Advertisment
Latest Stories