IMDB पर सबसे अधिक प्रतीक्षित भारतीय फिल्म की लिस्ट में नंबर 1 है 'लाल कप्तान' By Mayapuri Desk 09 Sep 2019 | एडिट 09 Sep 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर यह कोई संयोग से नहीं है कि इरोज़ इंटरनेशनल और आनंद एल राय की आने वाली फिल्म, 'लाल कप्तान' ने IMDB पर सबसे अधिक प्रत्याशित भारतीय फिल्मों और शो की लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है| भारत में ग्लोबल मूवीज और टीवी ट्रेंडिंग के कैटेगरी में, सैफ अली खान की इस फिल्म को दुनिया भर में तीसरे स्थान पर रखा गया है। फिल्म 'लाल कप्तान' अपने फर्स्ट लुक के रिलीज़ होने के बाद से ही सुर्खियों में बना हुआ है | हाल में ही इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया| इसके कुछ मिनटों के भीतर ही ये इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा और दुनिया भर में इसकी चर्चा हुई| सैफ अली खान इस फिल्म में एक नागा साधु का किरदार निभा रहे हैं और उनके इस अवतार को देखकर दर्शक दंग रह गए हैं। लगभग एक मिनट के टीज़र में सैफ 'हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दशहरा।' जैसा दमदार डायलॉग बोलते हुए नज़र आये जिसने दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जिज्ञासा और भी बढ़ा दी| फिल्म के टीज़र को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए, यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि इसे IMDB पर नंबर 1 प्रत्याशित भारतीय फिल्म और वैश्विक स्तर पर तीसरा स्थान मिला है| ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सैफ अली खान स्टारर 'लाल कप्तान' दशहरा पर रिलीज़ होगी। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर्स, इरोज़ इंटरनेशनल और कलर येलो प्रोडक्शंस ने 'एनएच 10' फेम नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित ये एपिक एक्शन-ड्रामा एक साथ लाया है| फिल्म का मुख्य विषय प्रतिशोध और छल के इर्द-गिर्द घूमता है। #Laal Kaptaan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article