Krishna G Rao Passes Away: केजीएफ फेम एक्टर कृष्णा जी राव का हुआ निधन, होम्बले फिल्म्स ने व्यक्त किया शोक By Asna Zaidi 08 Dec 2022 | एडिट 08 Dec 2022 04:49 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Krishna G Rao Passes Away: दिग्गज कन्नड़ एक्टर कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) दुर्भाग्य से हमारे बीच नहीं हैं. कृष्णा जी राव का बुधवार, 7 दिसंबर 2022 को बैंगलोर (Bangalore) में निधन (Krishna G Rao Death) हो गया. कृष्ण लोकप्रिय रूप से यश अभिनीत 'केजीएफ' (KGF) फ्रेंचाइजी में अंधे बूढ़े व्यक्ति के रूप में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं. वहीं कृष्णा जी राव को बेंगलुरु के सीता सर्कल के पास विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने अंतिम ( (Krishna G Rao Dies) सांस ली. खबरों की मानें तो एक्टर का निधन उम्र संबंधी बीमारी के कारण हुआ. यहीं नहीं कृष्णा जी राव को फेफड़े में संक्रमण के कारण उनके इलाज हॉस्पिटल के आईसीयू में एडमिट (Krishna G Rao Dies) किया गया था. फैंस ने की परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त (Krishna G Rao Passes Away) ಕೆಜಿಎಫ್ ಅಭಿಮಾನಿಗಳಿಂದ ತಾತ ಎಂದೇ ಕರೆಯಲ್ಪಡುತ್ತಿದ್ದ ಕೃಷ್ಣ ಜಿ ರಾವ್ ಅವರ ನಿಧನಕ್ಕೆ ಹೊಂಬಾಳೆ ಚಿತ್ರ ತಂಡದ ಸಂತಾಪಗಳು. ಓಂ ಶಾಂತಿ. pic.twitter.com/4goL6zVld0— K.G.F (@KGFTheFilm) December 7, 2022 “केजीएफ फैंस द्वारा प्यार से टाटा के नाम से मशहूर कृष्णा जी राव के निधन पर होम्बले फिल्म टीम की ओर से संवेदना. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "ओम शांति," कई फैंस ने कृष्णा जी राव की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ-साथ उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. फिल्म 'केजीएफ' (KGF) में निभाई थी ये भूमिका आपको बता दें कि फिल्म 'केजीएफ' (KGF) में कृष्णा जी राव (Krishna G Rao) ने लड़ाई के दृश्य से पहले एक अंधे व्यक्ति का किरदार निभाया था, जहां यश ने नारची के खलनायकों के साथ लड़ाई की थी. जबकि खलनायक अंधे आदमी को मारने की कोशिश कर रहे थे, रॉकी भाई ने उसे बचाने के लिए कदम रखा. KGF: चैप्टर 2 में उनका डायलॉग, "मैं आपको एक सलाह देता हूं. उनके रास्ते में खड़े होने के लिए मत जाइए सर," उस दौरान काफी फेमस हुआ था. KGF: चैप्टर 1 की साल 2018 में रिलीज होने के बाद उन्होंने 30 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया. इसके साथ ही कृष्णा की आखिरी फिल्म 'नैनो नारायणप्पा' जल्द ही रिलीज होने वाली है. जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था और इसमें कृष्णा जी राव को दस सिर वाले एक चरित्र की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया था, जो रामायण के चरित्र रावण की तरह था. #K.G.F: Chapter 1 #Krishna G Rao passes away #Krishna G Rao Death #Krishna G Rao died #Krishna G Rao dies हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article