Kolkata International Film Festival 2023: Mamata Banerjee ने Salman Khan के साथ किया डांस By Asna Zaidi 06 Dec 2023 | एडिट 06 Dec 2023 06:07 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Kolkata International Film Festival 2023: कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (KIFF) का 29वां संस्करण मंगलवार, 5 दिसंबर को कोलकाता में शुरू हुआ. उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सलमान खान, अनिल कपूर सहित कई उल्लेखनीय हस्तियों ने भाग लिया. वहीं सोशल मीडिया पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह सलमान खान (Salman Khan) के डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. ममता बनर्जी ने किया सलमान खान के साथ डांस (Mamata Banerjee And Salman Khan Dance KIFF Event) #SalmanKhan dances with Bengal CM Mamata Banerjee and Mahesh Bhatt at Kolkata International Film Festival pic.twitter.com/fN2PKE22wM— Surajit (@surajit_ghosh2) December 5, 2023 आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ममता बनर्जी को सलमान खान, महेश भट्ट, अनिल कपूर, सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ थिरकते देखा गया, जबकि सौरव गांगुली उनके बगल में ताली बजाते नजर आए. बता दें 5 दिसंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले मौजूदा संस्करण के दौरान कोलकाता में 23 स्थानों पर 39 देशों की 219 फिल्में दिखाई जाएंगी. इनमें 72 फीचर फिल्में और 50 शॉर्ट फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई जाएंगी. ममता बनर्जी के साधारण घर से आश्चर्यचकित हैं सलमान खान सलमान खान ने कालीघाट में ममता बनर्जी के आवास की सादगी की सराहना की, जहां उन्होंने कुछ महीने पहले दौरा किया था. इस दौरान सलमान खान ने कहा कि “मैं यह देखकर हैरान रह गया कि दीदी का घर वास्तव में मेरे घर से छोटा है. इस पद पर बैठे किसी व्यक्ति का घर मेरे घर से छोटा कैसे हो सकता है? इससे केवल यह पता चलता है कि लोग कितने सरल हैं और हमें जीने के लिए उतनी चीज़ों की ज़रूरत नहीं है''. वहीं सलमान खान की बातें सुनकर सभी तालियां बजाने लगे. बता दें ममता बनर्जी भी कोलकाता के कालीघाट स्थित अपने साधारण घर में ही रहती हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह किसी भी सरकारी आवास में शिफ्ट नहीं हुईं. #Kolkata International Film Festival 2023 #Kolkata international film festival हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article