Advertisment

Border 2: Actor Kartik Aaryan ने बॉर्डर 2 में काम करने से किया इनकार

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Border 2: Actor Kartik Aaryan ने बॉर्डर 2 में काम करने से किया इनकार

Border 2: बॉर्डर ( Border) साल 1997 में बनी हिन्दी भाषा की फिल्म ब्लाकबस्टर युद्ध फ़िल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. वहीं डायरेक्टर जेपी दत्ता की साल 1997 में सुपरहिट फिल्म 'बॉर्डर' के सीक्वल को बनाने की तैयारियां कर रहे हैं. वहीं बॉर्डर 2 के लिए पूरी टीम काम कर रही हैं. ऐसे में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को भी फिल्म ऑफर हुई थी जिसे अब एक्टर ने ठुकरा दिया हैं.

कार्तिक आर्यन ने बॉर्डर 2 का हिस्सा बनने से किया इनकार

दरअसल सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बॉर्डर 2 के निर्माताओं ने हाल ही में पूरी तरह से संशोधित ऑल-स्टार कास्ट का हिस्सा बनने के लिए कार्तिक आर्यन से संपर्क किया है. एक्शन से भरपूर वॉर सीक्वल में प्रमुख भूमिकाओं में से एक पर विचार करने के लिए कार्तिक के साथ एक स्क्रिप्ट शेयर की गई थी लेकिन एक्टर को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई. इन सबके अलावा कार्तिक आर्यन को मल्टी-स्टारर प्रोजेक्ट में काम करने में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. वहीं मिली रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर 2 कई नए कलाकार  नजर आएंगे.

 बॉर्डर 2 में नजर आएंगे युवा सितारे

जेपी दत्ता ने 1997 की हिट फिल्म बॉर्डर का निर्देशन किया था, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना और जैकी श्रॉफ ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. जेपी दत्ता का प्रोडक्शन हाउस सीक्वल के लिए समान रूप से प्रभावशाली युवा प्रतिभाओं को इकट्ठा करना चाहता है और इसीलिए वे बॉलीवुड के युवा सितारों से संपर्क कर रहे हैं. वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और आयुष्मान खुराना फिल्म में नजर आ सकते हैं.

Advertisment
Latest Stories