Advertisment

करण जौहर के घर में स्टाफ के दो लोगों को हुआ कोरोना, अब क्वारंटीन में रहेंगे 14 दिन

author-image
By Sangya Singh
New Update
करण जौहर के घर में स्टाफ के दो लोगों को हुआ कोरोना, अब क्वारंटीन में रहेंगे 14 दिन

करण जौहर के घर भी कोरोना की एंट्री, सोशल मीडिया पर खुद दी जानकारी

कोरोना वायरस ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के बाद अब फिल्ममेकर करण जौहर के घर भी दस्तक दे दी है। अब करण जौहर के घर में काम करने वाले दो स्टाफ मेंबर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस बात की जानकारी मिलने के बाद बीएमसी ने करण जौहर के घर और उनके आसपास के इलाके को सैनेटाइज करना शुरु कर दिया है। करण जौहर ने खुद ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इन दोनों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए, तभी दोनों को उनकी बिल्डिंग में ही बने क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया।

अब 14 दिन क्वारंटीन में रहेगा पूरा परिवार

करण जौहर ने बताया कि इसके बाद बिल्डिंग में धुआं छोड़ा गया और बीएमसी ने पूरी बिल्डिंग को सैनेटाइज किया। उन्होंने बताया कि उनके घर बाकी सभी लोग स्वस्थ और सुरक्षित हैं। सभी फैमिली मेंबर्स ने सोमवार की सुबह ही अपने स्वैब टेस्ट करवा लिए थे और सबका रिजल्ट नेगेटिव आया। करण जौहर ने कहा कि इसके बाद भी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके परिवार के सभी लोग 14 दिनों तक सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर के घर में भी काम करने वाले स्टाफ के तीन मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

25 मई को सेलिब्रेट किया बर्थडे

आपको बता दें कि बीते सोमवार यानी 25 मई को करण जौहर ने अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है। तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने करण जौहर को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं दीं। वहीं, आलिया भट्ट् ने करण जौहर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करण जौहर के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक स्पेशल मैसेज भी लिखा। आपको बता दें कि हर साल करण जौहर अपने बर्थडे के मौके पर एक ग्रैैंड पार्टी का आयोजन करते हैं। जिसमें वो बॉलीवुड के तमाम स्टार्स समेत अपने खास दोस्तों को भी इन्वाइट करते हैं। लेकिन इस बार लॉकडाउन की वजह से उन्होंने अपने घर में ही परिवार के लोगों को साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया ।

ये भी पढ़ें- मशहूर म्यूजिक कंपोजर प्रीतम के पिता का निधन, कैलाश खेर ने किया ट्वीट

Advertisment
Latest Stories