Advertisment

कंगना रनौत की फिल्म "पंगा" 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कंगना रनौत की फिल्म "पंगा" 24 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

कबड्डी खेल से जुड़े खिलाडी के जीवन के पहलुओं को दिखाती डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी और फॉक्स स्टार प्रोडक्शन की फिल्म 'पंगा' हर दिल पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं.

फिल्म की शूटिंग और फिल्म ख़तम होने के दरमियान एक्ट्रेस कंगना रनौत और डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गयी है. पर क्या आप जानते हैं की अपने इस दोस्त की एक बात मानना डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी को  महंगा पड़ गया था. दरअसल अश्विनी अपनी फिल्म के हर सीन को पहले करके बताती हैं और उसके बाद शूट करती हैं, ताकि सीन करने में कोई कमी न हो,  तो बस फिर क्या उन्हें सूरज उगते हुए कंगना का एक शॉट लेना था जहा उन्हें  कंगना का ट्रैक के अगल बगल भागते हुए शॉट लेना था. कंगना भी चुटकी लेने के लिए अश्विनी से जोर देने लगी कि ये सीन को खुद करके बताये. अश्विनी ने कहा कि इसकी कोई जरुरत नहीं, क्योंकि कंगना खुद जानती हैं कि, उन्हें किस पॉइंट तक और कैसे भागना हैं. लेकिन कंगना इस बात पर अड़ी रही और फिर क्या अंत में हार मानते हुए अश्विनी को ऐसा करना पड़ा और ब्रेथलेस होते हुए भी उन्हें अपने दोस्त को ये सीन करके दिखाना पड़ा.

खैर, डायरेक्टर और एक्टर के बीच की बेहतरीन केमिस्ट्री ही फिल्म को शानदार बनाती हैं. दोनों के बीच का ताल - मेल ही फिल्म के हर पहलु को पूरा करता हैं. और कुछ ऐसा ही देखने मिलेगा फिल्म 'पंगा' में.

फिल्म 'पंगा' कबड्डी खेल से जुड़ी एक महिला के जीवन की कहानी हैं. जिसे निर्देशित किया हैं डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने. फिल्म में मुख्य किरदार में हैं कंगना रानौत, जस्सी गिल, ऋचा चड्डा और नीना गुप्ता. फिल्म 24  जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार हैं.

और पढ़े: 

दो हीरो के साथ करना था बेड सीन, एक्ट्रेस ने कहा मैं कोई एडल्ट स्टार नही

Advertisment
Latest Stories