Advertisment

Israel-Hamas Conflict : Kangana Ranaut ने इजराइल के राजदूत से की मुलाकात, आतंक के खिलाफ War

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Israel-Hamas Conflict : Kangana Ranaut ने इजराइल के राजदूत से की मुलाकात, आतंक के खिलाफ War

Israel-Palestine war: बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेसस में शुमार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं.वहीं अब कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' (Tejas) को लेकर चर्चा में आ गई हैं. फिल्म तेजस को रिलीज होने में महज 2 दिन बाकी हैं जिसका प्रमोशन एक्ट्रेस जोर-शोर से कर रही हैं. यही नहीं  कंगना रनौत हाल ही में दिल्ली में थीं जहां उन्होंने इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन (Naor Gilon) से मुलाकात की और इजराइल (Israel) और हमास के बीच चल रहे संकट के बारे में बात की.

 इजराइल के राजदूत नाओर गिलॉन से कंगना रनौत ने की मुलाकात (Kangana Ranaut with Israel ambassador for India Naor Gilon)

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपनी फिल्म तेजस के प्रमोशन के दौरान हमास और इजरायल के युद्ध के बीच इजरायली राजदूत से मुलाकात की हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने हमास को आधुनिक रावण बताया हैं. वहीं कंगना ने ट्विटर पर तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, "भारत में इजराइल के राजदूत श्री नाओर गिलोन जी से बहुत भावपूर्ण मुलाकात हुई।आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत के विद्रोही अपनी जंग लड़ रहे हैं.कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली गया था, तो मुझे लगा कि इज़रायल अम्बेसी ग्यान उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे शैतान को परास्त कर रहे हैं.जिस तरह से छोटे बच्चों को,महिलाओं को मांस बनाया जा रहा है ये दिल को झकझोर देने वाला है.मुझे पूरी उम्मीद है कि इस युद्ध में आंतकवाद के विरोधी इज़रायल विजयी होंगे.उनके साथ मैंने अपनी आने वाली फिल्म तेजस और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में चर्चा की।@IsraelinIndia".

कब रिलीज होगी तेजस?

कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है. इस फिल्म में कंगना फाइटर पायलट की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में कंगना के साथ अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, अनुज खुराना समेत कई सितारे नजर आएंगे.यह फिल्म 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisment
Latest Stories