Advertisment

मछली बन Janhvi Kapoor ने सुनाई बच्चियों को कविता

author-image
By Sarita Sharma
New Update
janhvi_kapoor_became_a_fish_and_recited_a_poem_to_the_girls

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) वैसे तो हमेशा ही अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को अपनी ओर अकर्षित करती रहती हैं. लेकिन इस बार वह एक ऐसे अवतात में नज़र आई है जिसको देखकर फैंस हैरान रह गए हैं. 

जाह्नवी कपूर का हाल ही में एक वीडियो इंसटाग्राम पर वायरल हो रहा हैं. साथ ही फैंस का दिल जीत रहा हैं. इस वीडियो में जाह्नवी कपूर 'लिटिल मरमेड्स' की 'प्रिंसेस एरियल' के अवतार में नजर आई. एक्ट्रेस 'द लिटिल मरमेड' (The Little Mermaid) के प्रमोशनल वीडियो में दो छोटी बच्चियों को कहानी सुनाते हुए प्रिंसेज के अवतार में बदल जाती हैं.   

'द लिटिल मरमेड' का वर्ल्ड प्रीमियर 26 मई को किया जाएगा. फिल्म के आने से पहले ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. जिसके एक वीडियो में जह्नवी कपूर दो बच्चियों के साथ प्रिंसेस एरियल के लुक में दिखाई दे रही हैं  प्रमोशन वाले इस वीडियो में जाह्नवी कपूर दो बच्चियो को 'मछली जल की रानी है' कविता सुनाती नज़र आ रही है. जैसे ही बच्चियां पूछती हैं कि बाहर निकालो तो तो देखते ही देखते जाह्नवी मरमेड बन जाती हैं और फिर कहती हैं, 'प्रिंसेस एरियल बन जाएगी.'    

'द लिटिल मरमेड' एक डिज्नी फिल्म है जिसको रोब मार्रशल (Rob Marshall)ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म में हाले बेली (Halle Bailey ) प्रिंसेज एरियल का किरदार निभा रही हैं, मेलिसा मैककॉर्थी (Melissa McCarthy)ने ऊर्सुला का किरदार निभाया है. वहीं जोनह हाउर (Jonah Hauer), प्रिंस एरिक के किरदार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में समुद्र और जमीन के जीवों की बात भी की गई है, जिसमें सेबस्टियन द क्रैब के रूप में डेवेड डिग्स (Daveed Diggs), फ्लाउंडर द फिश के रूप में जैकब ट्रेमब्ले (Jacob Tremblay), स्कूटल द सीगल के रूप में अक्वावाफिना शामिल हैं.  

जाह्नवी कपूर साल 2023 में फिल्म 'मिली' (Mili) में नज़र आई थी. आगे वह मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr and Mrs Mahi), 'बवाल' (Bawaal) और जण गण मण  (Jan Gan Man)में एक्टिंग करती नज़र आने वाली हैं. इसी के साथ जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ साउथ फिल्मों में भी डेब्यू करने वाली है. जिसकी अनाउंसमेंट साल के शुरुआत में ही कि जा चुकी है. 

Advertisment
Latest Stories