Advertisment

Ranbir Kapoor की 'एनिमल' पोस्टर बंगाली फिल्म Pariah के पोस्टर से है कॉपी?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ranbir Kapoor की 'एनिमल' पोस्टर बंगाली फिल्म Pariah के पोस्टर से है कॉपी?

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही आने वाली फिल्म 'एनिमल' (Animal) में नजर आएंगे. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में रणबीर कपूर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है. वहीं 'एनिमल' से जुड़ी एक लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा हैं कि फिल्म 'एनिमल' का पोस्टर विक्रम चटर्जी (Vikram Chatterjee) की बंगाली फिल्म पारियां के पोस्टर से कॉपी किया गया हैं. वहीं बंगाली सिनेमा के एक्टर विक्रम चटर्जी ने आरोप लगाया हैं कि एक लोकप्रिय अवार्ड शो के सोशल मीडिया हैंडल ने उनकी आगामी फिल्म 'पारिया' (Pariah) का पोस्टर ले लिया, उसकी जगह रणबीर कपूर की तस्वीर लगा दी और फिर इसे रणबीर कपूर की अगली फिल्म 'एनिमल' के लिए दोहराया

एनिमल का पोस्टर हैं बंगाली फिल्म पारिया से कॉपी

विक्रम चटर्जी बंगाली सिनेमा के एक भारतीय अभिनेता हैं. उन्होंने मैनक भौमिक की 2012 की फिल्म बेडरूम में एक छोटी भूमिका के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की वहीं सोशल मीडिया पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए, विक्रम ने पोस्ट साझा किया और विनम्रतापूर्वक दावा किया कि रणबीर कपूर की 'एनिमल' के लिए इस्तेमाल किया गया पोस्टर वास्तव में उनकी फिल्म 'पारिया' का था, हालांकि इसमें रणबीर का चेहरा लगाया गया था. रणबीर के फैन होने के बावजूद, बंगाली अभिनेता ने लिखा, “प्रिय आईफा, पूरी विनम्रता के साथ मैं दावा करता हूं कि रणबीर कपूर की एनिमल के लिए इस्तेमाल किया गया यह पोस्टर मेरी फिल्म #PARIAH से है, जिस पर रणबीर का चेहरा है. रणबीर कपूर का फैन होने के नाते, मुझे इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं अनुमान लगा रहा हूं कि उन्हें हो सकता है''. बता दें फिल्म पारिया के पोस्टर पर रणबीर कपूर का चेहरा किसी फैन द्वारा लगाया गया हैं. वहीं संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म 'एनिमल' पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. अब यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.

विक्रम चटर्जी ने फिल्म पारिया को लेकर कही ये बात

इस बारे में बात करते हुए विक्रम चटर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वेबसाइट ने शायद एक दुर्भाग्यपूर्ण गलती की है. उन्होंने एक साउथ इंडियन फिल्म से जुड़ी पिछली घटना का हवाला देते हुए उल्लेख किया कि यह पहली बार नहीं था कि किसी अन्य फिल्म ने पारिया के पोस्टर की नकल की थी. तथागत मुखर्जी द्वारा निर्देशित 'पारिया' में श्रीलेखा मित्रा, अंगना रॉय और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.

Advertisment
Latest Stories