Advertisment

कॉन्सर्ट के दौरान Honey Singh ने किया ये गलत काम

author-image
By Preeti Shukla
New Update
कॉन्सर्ट के दौरान Honey Singh ने किया ये गलत काम

Honey Singh Concert : 'एम्पलीफायर' सॉन्ग फेम हनी सिंह अपनी नयी एल्बम के साथ एक बार फिर आ चुके हैं.एक लम्बे समय के बाद हनी सिंह ने काम किया है. एक इंटरव्यू में  हनी सिंह (honey singh) एक इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्उहोंने अपने करियर की शुरात कैसे की और उन्नहोंने एक लम्केबा ब्रेक क्यों लिया. 

हनी सिंह बताते हैं कि पिता को उनका गाना बनाना पसंद नहीं था. इसलिए जब भी वो घर आते थे तो वह  घर से घर से चले जाते थे.उस समय उनकी यह मजबूरी थी. लेकिन धीरे धीरे उनको इसकी आदत लग गई थी. आगे बताते हैं कि कुदरत चाहती थी कि वह कुछ दिन आराम करे. यह उस समय की बात है जब उनका करियर चरम पर था. वह लगातार हिट पर हिट गाने दे रहे थे. इसी बीच हनी सिंह काफी एल्कोहल लेने गए थे. जिसके कारण उनके करियर का ग्राफ नीचे जाने लगा था. इस बीच उन्हें एक डिसऑर्डर हो गया था. जिसके कारण उन्हें कमबैक करने में 5 साल लग गए. 

2016 में जब वो थोडा सा ठीक हुए. उन्होंने 'धीरे धीरे से मेरी ज़िन्दगी में आना' गाना बनाया  2018 में उन्होंने फिर से कमबैक करने की कोशिश की. उस समय हनी सिंह 102 किलो के थे. हनी सिंह बताते हैं कि उनके पास हमेशा गाने तैयार रहते थे, लेकिन उनकी रिलीज़ के लिए वो हमेशा टाइम लेते थे. 

हाल ही में हनी सिंह से रिलेटेड एक वाक्या हुआ है. रायपुर में उनका लाइव कॉन्सर्ट हो रहा था. उनके गाने के लिए तो वेसे भी फेैंस दीवाने रहते हैं. इन्टरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे हनी सिंह कॉन्सर्ट के दौरान कुछ अश्लील शब्दों का यूज़ करते हुए नजर आए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हनी सिंह 'ब्लू आईज' गाना गा रहे थे. इस दौरान वह खुद अश्लील शब्दों का यूज़ कर ही रहे थे, दर्शकों की और माइक करके उन्हें भी उकसाते दिखे. इस शो में कई छोटे बच्चे भी आए हुए थे. साथ ही साथ स्क्रीन पर कई मॉडल्स छोटे कपड़ो में दिखी. जिसके करण कई लोग असज फील करते हुए भी दिखे. 

हनी सिंह की हाल ही में एक एल्बम लांच हुई है. एल्बम का नाम  हनी 3.0 है.  कई लोगो ने यह भी आरोप लगाया है कि उनके गानों में महिलाओं के लिए अश्लील शब्दों का यूज़ किया है. इस बात पर हनी सिंह भड़कते हुए कहते हैं कि "आजकल लोग ज्यादा ही सेंसिटिव हो गए हैं. अगर ऐसा होता तो लोग मुझे अपनी बेटी की शादी में गाने के लिए क्यों क्यों बुलाते . 

हनी सिंह ने 2003 से कई फेमस गाने गाये हैं. 'देसी कलाकार', 'लुंगी डांस', 'ब्राउन रंग', 'चल मेरे घर','अंग्रेजी बीट', 'बेबो' ,'रानी तू मैं राजा', 'छमक छल्लो' उनके फेमस गानों में से एक है. 

Advertisment
Latest Stories