Advertisment

पूजा पंडाल में स्टार कज़न काजोल और रानी मुखर्जी का ऐतिहासिक 'मिलन'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
पूजा पंडाल में स्टार कज़न काजोल और रानी मुखर्जी का ऐतिहासिक 'मिलन'

पिछले कई सालों से दो स्टार कज़न रानी मुखर्जी और काजोल कभी भी एक साथ मां दुर्गा की आराधना करते नहीं दिखी. अब इसका कारण क्या था ये वही दोनों जानती हैं. दोनों पंडाल में अलग-अलग दिन जाती थी पर कल जब रानी और काजोल देवगन एक साथ एक ही पंडाल में पूजा करते दिखी तो इसे एक ऐतिहासिक 'रीयूनियन' माना जा रहा है. ऐसा लग रहा था कि यह मिलन कई सालों से बिछड़े हुए दोस्तों का मिलन है और सभी श्रद्धालु जो माता के दर्शन करने आए थे,यह मिलन उन सबके आकर्षण का केंद्र रहा. नॉर्थ बॉम्बे सार्बोजनीन दुर्गा पूजा पंडाल में अमिताभ बच्चन,जया बच्चन,अयान मुखर्जी,सुमोना चक्रवर्ती, पूजा बनर्जी और प्रियंका चोपड़ा भी माता का आशीर्वाद लेने आए थे.

मशहूर गायिका रिचा शर्मा और निकिता गांधी ने इस समारोह में अपनी आवाज से दर्शकों का मन मोह लिया. इस पंडाल में हर दिन 5000 से ऊपर श्रद्धालुओं को एक स्पेशल भोग परोसा जाता है जिसका आयोजन खुद मुखर्जी परिवार द्वारा ही किया जाता है. कोलकाता से 'ढाकी ट्रूप'  को सिंदूर खेला और 'धुनुनची नृत्य' प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया है. सार्बोजनिन पंडाल की मां दुर्गा की प्रतिमा 17.5 फीट लंबी और 30 फीट चौड़ी है. यह मुंबई की सबसे ऊंची मूर्तियों में से एक है. नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनीन दुर्गा पूजा समिति 2019 के मेंबर्स का कहना है कि, 'हमारा पूजा 'घरुआ पूजा' के नाम से जाना जाता है जिसका मतलब है इस पूजा में सभी का स्वागत है.

पूजा पंडाल में स्टार कज़न काजोल और रानी मुखर्जी का ऐतिहासिक  मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
पूजा पंडाल में स्टार कज़न काजोल और रानी मुखर्जी का ऐतिहासिक  अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
पूजा पंडाल में स्टार कज़न काजोल और रानी मुखर्जी का ऐतिहासिक  आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Advertisment
Latest Stories