Advertisment

पर्दे पर हेमा मालिनी ऐसे करेगी वापसी बेटी ईशा देओल ने किया खुलासा

author-image
By Sharad Rai
New Update
पर्दे पर हेमा मालिनी ऐसे करेगी वापसी बेटी ईशा देओल ने किया खुलासा

ईशा देओल मां की गुड़िया हैं .उनपर बहुत बार यह आरोप मढ़ा जाता रहा है.इसकी वजह है कि ईशा ने कभी अपने कैरियर को लेकर बातें नहीं किया, वह हमेशा बात करती हैं तो उनकी बातचीत का टॉपिक उनकी मां हेमा मालिनी हुआ करती हैं. एक बार वह फिर मां के लिए मूंह खोली हैं.उनका कहना है-" माँ (हेमा जी) को पर्दे पर वापसी लेना चाहिए और वापसी करने के लिए तैयार भी हैं." हालांकि हेमा मालिनी की तरफ से ऐसी कोई न्यूज कन्फर्म नही हो सकी.

बता दें कि हेमा मालिनी की पिछली फिल्म रही है 'शिमला मिर्ची' जो 2020 में रिलीज हुई थी और उसमें रिलीज से 5 साल पहले हेमा मालिनी ने एक्टिंग किया था. रमेश सिप्पी ('शोले' जैसी फिल्म के मेकर) ने पहली बार एक हल्की फुल्की मनोरंजन की फिल्म देने की कोशिश किया था. हेमा मालिनी अपनी राजनैतिक व्यस्तताओं के बीच यह फिल्म की थी. फिल्म में हेमा जी की भूमिका थी रुक्मिणी उर्फ 'मिनी' का. इस फ़िल्म में राज कुमार राव, रकुल प्रीत सिंह, रमेश सिप्पी, शक्ति कपूर की भूमिकाएं थी. फिल्म में हेमा मालिनी काफी खूबसूरत लगी थी लेकिन उनके इस फिल्म को लेकर और उनकी भूमिका  को लेकर काफी आलोचना भी हुई थी. साल 2020 में यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी.इसके बाद से हम मालिनी ने पर्दे के लिए काम नहीं किया है. ईशा देओल कहती हैं - "मां अब वापस काम करना चाहती हैं.लेकिन प्रोजेक्ट उनके अनुरूप होगा तभी काम करेंगी."

आजकल देओल एक्टिंग के फिल्ड में खूब एक्टिव हो गए हैं. धर्मेंद्र  जो 87 साल के हो चुके हैं, कारण जोहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में काम किये थे. सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने तो कामयाबी का गर्दा उड़ा दिया है. ईशा  ने एक चैट में कहा है कि  वह अपनी मां को एक्टिंग करने के लिए तैयार करा रही हैं. मथुरा की बीजेपी सांसद हेमा मालिनी अपने राजनैतिक जीवन से बेहद संतुष्ट हैं और वह अपने संसदीय खेत्र और दिल्ली में ही अधिक रहती हैं. ईशा ने कहा है कि वह अपनी मां को पर्दे पर देखकर बेहद खुश महसूस करती हैं जो एक कुशल भारत नाट्य की नृत्यांगना हैं. "मैं बहुत समय से उनके पीछे पड़ी थी कि वे एक्टिंग में वापसी करें और वह मैं गयी हैं."

फिलहाल अभी किसी प्रोजेक्ट की चर्चा नही है लेकिन समझा जा रहा है कि किसी बड़े बैनर की केंद्रीय भूमिका करने के साथ वह पर्दे पर वापसी ले सकती हैं.

Advertisment
Latest Stories