Hema Malini Birthday Special: जानिए Hema Malini की दीवानगी के अनोखे किस्से By Asna Zaidi 16 Oct 2022 | एडिट 16 Oct 2022 04:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Hema Malini Birthday Special: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी आज 16 अक्टूबर 2022 को अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें कि हेमा मालिनी ने महज 14 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. हेमा मालिनी ने 1961 की तेलुगु फिल्म 'टपांडव वनवासन' (Idhu Sathiyam) में एक डांसर की भूमिका निभाई थी. वहीं हेमा की पहली फिल्म 'सपनों का सौदागर' 1968 (Sapno Ka Saudagar) थी. आज हेमा मालिनी न केवल हिंदी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, बल्कि वह एक पॉलिटिशियन भी हैं. यही नहीं दर्शक हमेशा ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी की दिलचस्प लवस्टोरी के बारें में जानने के लिए हर कोई बेताब रहता है. ऐसे में चलिए हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र (Dharmendra) की लवस्टोरी के बारें में. आपको बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र (Dharmendra and Hema Malini Love Story) की पहली मुलाकात साल 1970 में फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' (Tu Haseen Main Jawaan) के सेट पर हुई थी. क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी को प्रपोज करने वाले धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. लेकिन हेमा मालिनी को उस समय किसी शादीशुदा आदमी को डेट करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से पहले भी कई मशहूर अभिनेताओं के ऑफर ठुकरा दिए थे. दोनों की जोड़ी जब बड़े पर्दे पर हिट हुई तो उन्हें साथ में और फिल्में करने का मौका मिला. धीरे-धीरे बॉलीवुड की बसंती यानी हेमा मालिनी ने भी धर्मेंद्र को दिल दे दिया और उनके प्यार का ये सफर शुरू हो गया. प्यार के बीच में आया परिवार औप पूर्व पत्नी हर दो प्रेमियों को एक कठिन और लंबा रास्ता तय करना होता है. ऐसा ही हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी में देखने को मिला. उस समय उनके रिश्ते में कई बाधाएं आईं. आपको बता दें कि दोनों की लवस्टोरी की पहली बाधा हेमा मालिनी के परिवार था और दूसरी बाधा धर्मेंद्र की शादी थी. वही हेमा मालिनी के घरवाले इस रिश्ते से इनकार करते हैं. हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि हेमा धर्मेंद्र से मिलें. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी का परिवार भी इस रिश्ते के खिलाफ था. धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक देने के लिए तैयार हो गए, लेकिन उनकी पत्नी ने साफ इनकार कर दिया. साल 1980 में की दोनों की शादी लाख कोशिशें करने के दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए मानें. लेकिन पहले से शादीशुदा होते हुए धर्मेंद्र कैसे शादी कर सकते थे. बेहद सोचने समझने के बाद दोनों ने मिलकर एक रास्ता निकाला. जिसके बाद धर्मेंद्र और हेमा ने मुस्लिम धर्म अपना लिया और शादी कर ली. हालांकि बाद में दोनों ने हिंदू रीति रिवाज से साल 1980 में शादी भी कर ली थी. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं Esha Deol और Ahana Deol. फिलहाल हेमा मालिनी फिल्मों की दुनिया से दूर हैं. वह साल 2004 बीजेपी में शामिल हो गई थीं. साल 2003 से 2009 तक, अभिनेत्री ने उच्च सदन में काम किया. जिसके बाद वह साल 2014 में हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा के लिए चुनी गईं. #bollywood news #Hema Malini #bollywood hindi news #bollywood #bollywood trending news #google trending news hindi #google trending news #google news #google news hindi ##trending news #latest trending news #hema malini birthday special #hema malini birthday #Hema Malini photos #dharmendra and hema malini #Dharmendra Hema Malini Love Story #birthday special dharmendra #Hema Malini on her 74th birthday #Hema Malini Love Story #Dharmendra Love Story #about Dharmendra #THROWBACK Dharmendra and Hema Malini Love Story #hema malini marriage photo हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article