Hema Malini Birthday Special बेटे सनी देओल से महज़ 8 साल बड़ी हैं हेमा ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है. आज हेमा मालिनी 76 साल की हो गई हैं. लेकिन इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती का जादू कम नहीं हुआ है... By Mayapuri Desk 16 Oct 2024 in गपशप New Update Follow Us शेयर ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड की दिलकश अदाकारा हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है. आज हेमा मालिनी 76 साल की हो गई हैं. लेकिन इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती का जादू कम नहीं हुआ है. हेमा मालिनी अभिनेत्री होने के साथ साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. डांस की कई विधाओं में उन्हें महारत हासिल है. फिल्मों के अलावा हेमा मालिनी ने राजनीति में भी अपनी अलग पहचान बनाई है. हेमा मालिनी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ, पॉलिटिकल लाइफ और सोशल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें... Hema Malini Songs 5 साल की उम्र से शुरु किया डांस - तमिल परिवार में पैदा हुईं हेमा मालिनी अपने माता पिता की तीसरी संतान थीं. उनकी मां जया लक्ष्मी चक्रवर्ती प्रोड्यूसर थीं. उनकी मां चाहती थीं कि वह डांसर बनें और यही वजह थी कि जब वह पांच साल की थीं तो उनकी मां ने उनके पैरों में घुंघरूं बांध दिए थे. हेमा मालिनी खुद बता चुकी हैं कि उनका मन करता था कि वो सहेलियों के साथ खेलें, लेकिन मां डांस करने को कहती थीं. - चेन्नई में जन्मीं हेमा मालिनी की शुरुआती पढ़ाई वहीं हुई. हिस्ट्री उनका फेवरेट सब्जेक्ट रहा है. लेकिन, वह अपनी स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सकीं. क्योंकि उन्हें लगातार फ़िल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. हेमा ने अपने करियर की शुरुआत महज 14 साल की उम्र में कर दी थी. पहली ही फिल्म में रिजेक्ट हो गईं थीं हेमा - कुछ वक्त पहले हेमा मालिनी ने अपनी जिंदगी का एक और मजेदार किस्सा बताया था. उन्होंने बताया था कि जब एक फिल्म के लिए उन्हें ऑफर मिला, लेकिन जब वह डायरेक्टर से मिलीं तो उन्हें फिगर की वजह से रिजेक्ट कर दिया गया. हेमा मालिनी ने बताया कि डायरेक्टर उस रोल के लिए मोटी हीरोइन चाहता था और वो उस समय काफी पतली थीं. -उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फिल्म ‘पांडव वनवासन’ से एक्टिंग डेब्यू किया था उसके बाद 1968 में आई फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ में पहली बार वह बॉलीवुड में नजर आई थीं. उसके बाद हेमा मालिनी ने करीब 200 फिल्मों में काम किया. 2007 में नेत्रदान कर चुकी हैं हेमा - कम ही लोग ये जानते होंगे कि हेमा मालिनी साल 2007 में नेत्रदान कर चुकी हैं. उन्होंने तब अपने एक बयान में कहा भी कि- 'हमें हर साल 2 लाख लोगों के लिए आंखें चाहिए जबकि हमें लगभग 30 हज़ार आंखें ही दान में मिल रही हैं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें सक्रिय होना चाहिए.' - उनके बर्थडे के मौके पर उनकी बायोग्राफी भी आयी. हेमा की बायोग्राफी का नाम 'बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' (Beyond The Dream Girl) है. हेमा की बायोग्राफी को एक प्रसिद्ध मैगजीन के पूर्व एडिटर और प्रोड्यूसर राम कमल मुखर्जी ने लिखा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हेमा मालिनी की आधिकारिक जीवनी 'बियॉन्ड द ड्रीमगर्ल' के लिए प्रस्तावना के तौर पर बहुत संक्षिप्त, सटीक और मिठास से भरी बातें लिखी हैं. हेमा की पहली डायरेक्टेड फ़िल्म 'दिल आशना है' - हेमा की पहली डायरेक्टेड फ़िल्म 'दिल आशना है' थी, जिसमें उन्होंने शाह रुख़ ख़ान को डायरेक्ट किया था. हेमा एक ट्रेंड क्लासकिल डांसर भी हैं. वो भरतनाट्यम, कुचीपुड़ी और ओडिसी में पूरी तरह ट्रेंड है और अक्सर दुनिया भर में स्टेज शोज़ करती रहती हैं. - हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अलावा जीतेंद्र और संजीव कुमार भी बहुत पसंद करते थे और उनसे शादी करना चाहते थे. उस बीच ऐसी भी ख़बरें आ रही थीं कि जीतेंद्र और हेमा मालिनी ने शादी करने का फ़ैसला कर लिया था और वो चेन्नई में थे. उस वक़्त जीतेंद्र का अपनी शोभा (वर्तमान पत्नी) के साथ भी रोमांस चल रहा था. 1980 में की धर्मेंद्र से शादी - ये पता लगते ही धर्मेंद्र, शोभा को लेकर मद्रास पहुंच गए और कहा जाता है वहां शोभा ने हंगामा मचा दिया जिससे जीतेंद्र और हेमा की शादी नहीं हो पाई. बाद में धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की. बता दें, कि हेमा मालिनी ने 1980 में मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की थी. - 1970 के दशक में धर्मेंद्र और हेमा किसी भी फ़िल्म को हिट कराने की गारंटी माने जाते थे. धर्मेंद्र-हेमा ने पहली बार 1970 में रिलीज हुई फ़िल्म 'शराफत' में काम किया था. लेकिन, ये फ़िल्म बहुत ज्यादा नहीं चली. इसके बाद धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी 'नया जमाना' में साथ दिखी. धर्मेंद्र के साथ की 27 से ज्यादा फिल्में - इस जोड़ी को सफलता मिली फ़िल्म 'सीता और गीता' से. 'शोले' की बंपर कामयाबी के बाद तो लोग इन्हें वीरू और बसंती के नाम से बुलाने लगे. धर्मेंद्र-हेमा की जोड़ी ने बॉलीवुड को कई यादगार फ़िल्में दी हैं. दोनों ने करीब 27 फ़िल्मों में साथ काम किया और इनमें से 16 फ़िल्में सुपर हिट रही हैं. - हेमा मालिनी को साल 2000 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में सराहनीय योगदान के लिए हेमा मालिनी को पद्मभूषण अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. इसके साथ ही जानवरों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ अवाज बुलंद करने और शाकाहारी भोजन को प्रमोट करने के लिए PETA ने हेमा मालिनी को साल 2011 में पर्सन ऑफ द ईयर से सम्मानित किया था. मथुरा से लोकसभा सांसद हैं हेमा - हेमा मालिनी की राजनीतिक पारी साल 1999 में शुरू हुई जब उन्होंने पहली बार भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना शुरू किया. 2004 में हेमा सक्रिय राजनीति में आईं. फिलहाल वे मथुरा से लोकसभा सांसद हैं. Hema Malini के जीवन से जुड़ी अनसुनी किसे कहानी यहाँ पढ़े: हेमा मालिनी! क्या कोई इस रोशनी को बुझाने की ख्वाइश भी कर सकता है?- अली पीटर जॉन Read More: राम गोपाल वर्मा ने बिश्नोई को बताया 'सतर्क मानसिकता वाला हिंदू डॉन' भूल भुलैया 3 के लिए दिलजीत और पिटबुल, तनिष्क बागची बना रहे हैं सॉन्ग? बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही फिल्मों पर कार्तिक ने जाहिर की प्रतिक्रिया वरिष्ठ मराठी एक्टर Atul Parchure का 57 साल की उम्र में हुआ निधन #hema malini birthday #hema malini latest news #hema malini age #hema malini sunny deol relationship #hema malini son #hema malini life history in hindi #hema malini life story हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article