Advertisment

मेरी ज़िन्दगी पर भी बननी चाहिए बायोपिक लेकिन... गोविंदा

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
मेरी ज़िन्दगी पर भी बननी चाहिए बायोपिक लेकिन... गोविंदा

संजय दत्त पर बनी बायोपिक 'संजू' के हिट होने के बाद अब हर एक्टर चाहता हैं की उसकी ज़िन्दगी पर बायोपिक बने। उन्ही एक्टर्स में से 90’s के सुपरस्टार गोविंदा भी मानते हैं कि उनकी भी बायॉपिक बननी चाहिए, लेकिन अपनी बायोपिक पर वो कहते हैं कि अभी खुद की कहानी को परदे पर दिखाना थोड़ी जल्दबाजी होगी। गोविंदा के मानें तो उनकी बायोपिक से जिंदगी में संघर्ष कर रहे वाले लोग बेहद प्रभावित होंगे। गोविंदा ने हाल ही में अपनी फिल्म 'फ्राइडे' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बताया कि इस समय वह कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। 'फ्राइडे' के बाद उनकी एक और फिल्म 'रंगीला राजा' भी जल्द ही रिलीज़ होगी।

बायोपिक में मेरी जिंदगी के इन चीजों को शामिल किया जा सकता है

गोविंदा ने कहा, 'जो-जो आर्टिस्ट नीचे से ऊपर आए हैं और खास तौर से ऐसे क्षेत्र में जहां पर ऊपर वाला बहुत कम मौके अता फरमाता है यानी मौके बहुत कम मिलते हैं। ऐसी जगह में मुझे इतना काम करने का मौका मिला है तो हां, मेरी कहानी पर बायॉपिक बन सकती है, लेकिन अभी यह मौका नहीं आया है। बायोपिक में मेरी जिंदगी के उन चीजों को शामिल किया जा सकता है, जिनमें माता-पिता का आशीर्वाद है, जो गुरु वर्ग से जुड़े हैं और गांव की मस्ती-बचपन की तमाम बातें। मेरी यह बातें लोगों को आनंद देगीं।'

मेरी बायॉपिक कौन सा ऐक्टर कर सकता है अभी नहीं बता सकता हूं

गोविंदा आगे बताते हैं, 'मेरी कहानी को वह लोग पसंद करेंगे जो गरीबी में डिप्रेस हो जाते हैं। इंस्पायरिंग कहानी होगी मेरी, लेकिन इसे बनाने का समय अभी फिलहाल तो नहीं है, बायॉपिक में थोड़ा और समय लगेगा। इस सवाल का जवाब देने का समय अभी नहीं। मेरी बायॉपिक कौन सा ऐक्टर कर सकता है, यह भी नहीं बता सकता हूं। इस समय मेरी दो-तीन फिल्में लाइन पर हैं। फिल्म फ्राइडे के बाद एक और फिल्म रंगीला राजा भी आएगी।'

Advertisment
Latest Stories