ये हैं वो पांच बॉलीवुड फिल्म, जो फिर से थिएटर्स में होंगी रिलीज... पांच नम्बर है सबके दिल के करीब By Saloni Upadhyay 13 Oct 2020 | एडिट 13 Oct 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर कोरोनो वायरस ने पूरी दुनिया को तबाह कर दिया. इसके कारण केन्द्र सरकार को देश में लॉकडाउन लागू करना पड़ा. जिसके कारण हर तरह के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ. और इससे सबसे ज्यादा क्षति हुई फिल्म इंडस्ट्री को. क्योंकि फिल्म की शूटिंग और रिलीजिंग दोनों काम पूरी तरह से बंद किया गया था. लेकिन देश अब लॉकडाउन की ओर बढ़ गया है, सरकार द्वारा गाइडलाइन भी जारी की गई है. और इसका पालन हर किसी को करना है. बता दें कि सरकार की तरफ से हाल ही में घोषणा की गई थी कि 15 अक्टुबर यानि कल से थिएटर्स को खोला जा सकता है. और यह फिल्म इंडस्ट्री और सिनेमाप्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. थिएटर्स में इन फिल्मों को फिर से किए जाएंगे रिलीज वैसे तो नए फिल्म को थिएटर्स में रिलीज किया जाता है तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है या फ्लॉप. लेकिन इस बार थिएटर्स के मालिकों ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए कुछ खास करने वाले हैं. तो आइए जानते है, थिएटर्स में क्या होने वाला है खास. थिएटर्स में कुछ रिलीज फिल्मों को दोबारा दिखाया जाएगा. जी हां, सूत्रों के अनुसार जो फिल्में थिएटर्स में फिर से दिखाए जाएंगे, उन फिल्मों में 1. थप्पड़, 2. तन्हाजी: द अनसंग वारियर, 3.शुभ मंगल ज़्यादा सावधान , 4.मलंग, 5.केदारनाथ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा और भी फिल्मों को थिएटर्स में फिर से दिखाये जाने की संभावना है. दर्शक इन फिल्मों को थिएटर्स में आने वाले सप्ताह में देख सकते हैं. #केदारनाथ #तानाजी द अनसंग वारियर #थप्पड़ #थिएटर्स #पांच बॉलीवु़ड फिल्म #मलंग #लॉकडाउन #शुभ मंगल ज्यादा सावधान हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article