जानिए, क्यों ट्विटर पर ट्रेंड हो रही है #FirstSalary By Mayapuri Desk 18 Nov 2020 | एडिट 18 Nov 2020 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर ट्विटर पर कल यानि बुधवार से ट्रेंड हो रहा है #Firstsalary. तो आइए जानते है, क्यों ट्रेंड हो रहा है ट्विटर पर #Firstsalary दरअसल ट्विटर पर सेलिब्रिटी और अन्य यूजर्स अपनी फर्स्ट सैलरी के बारे में बता रहे हैं. जी हां, कई जानी-मानी हस्तियां और अन्य लोग भी अपनी पहली सैलरी के बारे में बता रहे है कि उन्होंने किस उम्र में अपनी पहली कमाई की थी. First Salary 3000 ... Age 17 https://t.co/WRRmUQIXb4 — RJ Raunac (@rjraunac) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>November 17, 2020 पहली सैलरी के बारे में बतानेवालों में से कई बड़े सेलिब्रीटी, पत्रकार और नेता शामिल है. बता दें कि ट्विटर पर एक यूजर्स ने लोगों से अपनी पहली सैलरी के बारे में पोस्ट करने के लिए कहा था. First Salary 3000 ... Age 17 https://t.co/WRRmUQIXb4 — RJ Raunac (@rjraunac) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>November 17, 2020 और उस यूजर ये भी कहा था लोग पहली सैलरी मिलने के समय की उम्र, अमाउंट और स्रोत भी बताए. इसके बाद ट्वीटर पर पहली सैलरी ट्रेंड करने लगा. कई लोगों ने ट्विटर पर खुलकर इसके बारे में बताया. इसके साथ लोगों ने ये भी बताया कि पहली सैलरी उनके लिए कितना मायने रखता था. First Salary 3000 ... Age 17 https://t.co/WRRmUQIXb4 — RJ Raunac (@rjraunac) ?ref_src=twsrc%5Etfw'>November 17, 2020 मशहूर रेडियो जॉकी रौनक ने ट्वीटर पर बताया कि उन्हें 17 साल की उम्र में पहली सैलरी 3 हजार रुपये मिली थी. तो वही बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने बताया कि टाटा इंडिकॉम मोबाइल में उन्होंने अपनी पहली नौकरी की थी. और 1820 रुपये कमाए थे. उस समय वो 18 साल के थे. #First Salary #ट्विटर हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article