कृष्ण एंड हिज लीला पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ का आरोप, BoycottNetflix की मांग By Sangya Singh 28 Jun 2020 | एडिट 28 Jun 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्म कृष्ण एंड हिज लीला पर आरोप है कि फिल्म में भगवान कृष्ण का मजाक उड़ाया गया नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म कृष्ण एंड हिज लीला को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म कृष्ण एंड हिज लीला पर आरोप है कि फिल्म में भगवान कृष्ण का मजाक उड़ाया गया है। फिल्म में उनके नाम वाले किरदार को वुमेनाइजर दिखाया गया है। जिसकी वजह से ट्विटर पर #BoycottNetflix ट्रेंड हो रहा है। लोग नेटफ्लिक्स को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं। ख़ास बात ये है कि इस फ़िल्म के निर्माताओं में बाहुबली के भल्लालदेव यानि राणा दग्गूबटी भी शामिल हैं, जिसकी वजह से लोग उन पर भी अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कृष्नाण नाम वाले किरदार को वुमेनाइजर दिखाया गया आपको बता दें कि कृष्ण एंड हिज़ लीला एक तेलुगु फ़िल्म है, जिसे रविकांत पेरेपु ने डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में सिद्धू जोनलगड्डा और श्रद्धा साईंनाथ मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म कृष्ण नाम के एक युवक के उलझे हुए प्रेम और प्रेम में उलझन की कहानी है। फ़िल्म में दो फीमेल किरदारों के नाम सत्यभामा और राधा हैं। इस बात को लेकर लोग नाराज़ हैं। ये फ़िल्म 25 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही है। फ़िल्म 25 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही एक यूज़र ने लिखा- क्या आप लोग जानबूझकर हमारे महान हिंदू भगवान कृष्ण को अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने मानवता को भगवदगीता दी। राणा दग्गूबटी आपने ऐसा क्यों किया। आपने कृष्ण को एक वुमेनाइज़र के रूप में कैसे दिखा दिया। एक दूसरे यूज़र ने कृष्ण के किरदार को इस तरह दिखाये जाने के साथ राधा के नाम पर भी जताई है। उन्होंने इसे एक पूरे सुमदाय के ख़िलाफ़ प्रोपगैंडा बताया। वहीं, एक और यूज़र ने कहा कि नेटफ्लिक्स हिंदू समुदाय का सम्मान नहीं करता। उन्हें सिर्फ़ विवादित विषय दिखाने से मतलब है, ताकि पब्लिसिटी मिले। ये भी पढ़ें- क्या आर्थिक तंगी के कारण सब्जी बेच रहे आमिर खान के को-स्टार जावेद हैदर ? #entertainment #Radha #Rana Daggubati #नेटफ्लिक्स #web series review #Boycott Netflix #Netflix Original Krishna And His Leela #Ravikanth Perepu #satyabhama #Shraddha Sainath #Siddhu Jonnalagadda #फिल्म कृष्ण एंड हिज लीला हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article