Advertisment

फिल्म Jogira Sara Ra RA को सेंसर बोर्ड से मिली फटकार, फिल्म के सीन्स बदलने का दिया आदेश

author-image
By Preeti Shukla
New Update
फिल्म Jogira Sara Ra RA को सेंसर बोर्ड से मिली फटकार, फिल्म के सीन्स बदलने का दिया आदेश

Central Board of Film Certification reprimanded film jogira sara ra ra :  गैंग्स ऑफ वासेपुर (gangs of wasseypur) से अपनी अलग पहचान बना चुके नवाजुद्दीन की हाल ही में फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' 12 मई 2023 को रिलीज़ रिलीज़ होने वाली थी,लेकिन फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी है. फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा जरीना वहाब (Zarina Wahab) , संजय मिश्रा (sanjay mishra), महाक्षय चक्रवर्ती (Mahakshay Chakraborty) ने भी साथ काम किया है.आपको बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड नवाजुद्दीन की फिल्म पर कैंची चलाने का आदेश दिया है. 

नवाजुद्दीन के फैंस के लिए एक बुरी खबर है दरअसल नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' पर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म में सेक्शुअल वर्ड यूज़ करने के लिए फटकार लगाई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से  U/A सर्टिफिकेट मिला हुआ है. 

दरअसल बात ये है कि फिल्म में  'घपा घप' वर्ड का काफी बार यूज़ हुआ है. दरअसल इस वर्ड का डबल मीनिंगभी है. ऐसा पहले भी कुछ फिल्मों के साथ हो चुका है. 2018 में आई रणबीर कपूर (ranbir kapoor)  की फिल्म 'संजू' (sanju) को भी नोटिस मिला था. फिल्म में आपतिजनक वर्ड यूज़ करने के 7 सीन्स के लिए कट करने का आदेश मेकर्स को मिला है. साथ ही फिल्म में कई जगह फिंगर सीन्स भी फिल्माए गए हैं. उन सीन्स को भी विजुअल के साथ प्रजेंट करने को कहा गया है. 

आपको बता दें कि 'जोगीरा सारा रा रा' फिल थिएटर में 12 मई को रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन फिल्म अब 26 मई को थियेटरमें रिलीज़ होगी. फिल्म के पोस्टपोन का मुख्य कारण ये है कि फिलहाल सिनेमाघरों में 'द केरला स्टोरी' (the kerala story) सिनेमाघरों में अच्छी चल रही है. जिसके चलते मेकर्स ने ये फैसला लिया है. 

Advertisment
Latest Stories