Father's Day 2023: फादर्स डे के मौके पर देखिए बॉलीवुड की ये बेहतरीन फिल्में By Asna Zaidi 18 Jun 2023 | एडिट 18 Jun 2023 04:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Father's Day 2023: पिता की भूमिका से सभी वाकिफ हैं. एक पिता ही हैं जो अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले, देखभाल करने वाले और रक्षक होते हैं. एक पिता ही होता हैं जो परिवार की ढाल बनकर हमारा पोलन- पोषण करता हैं. जहां मां हम सभी के दिलों में एक स्पेशल स्थान रखती हैं और हम उनके साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं. वहीं आज भी हम अपने पिता के साथ भावनाओं को शेयर करने में संकोच करते हैं. लेकिन हम कहीं न कहीं भूल जाते हैं कि पिता को मां की तरह समान उत्साह और प्यार से मनाने की जरूरत है. ऐसे में आज यानी 18 जून 2023 को हर कोई फादर्स डे (Father's Day 2023) मनाया जा रहा है. वहीं हर कोई इस दिन अपने पिता को स्पेशल फील करवाने की कोशिशें कर रहा हैं. इस मौके पर आज हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड की 5 ऐसी फिल्में जिसे देखकर आप अपने पिता (Movies To Watch on Father's Day 2023) को स्पेशल फील करवा सकते हैं. 1. दंगल बॉलीवुड की फिल्म दंगल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. दंगल पहलवान महावीर सिंह फोगट के जीवन पर आधारित है.इस फिल्म में बाप-बेटी की जोड़ी ने सबको पीछे छोड़ दिया. इस फादर्स डे आप भी अपने पापा के साथ दंगल देख सकते हैं. इस फिल्म में आमिर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी.दंगल आज भी पॉपुलर फिल्मों से एक हैं. 2. अंग्रेजी मीडियम इस फादर्स डे आप चाहें तो अंग्रेजी मीडियम भी देख सकते हैं. फिल्म अंग्रेजी मीडियम में दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है.इन फिल्मों में बाप के असली मायने को बखूबी दिखाया गया है.ऐसे में अगर आप फादर्स डे पर अपने पिता के साथ कोई फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो ये फिल्में देख सकते हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान खान ने निभाई थी. 3. जर्सी अगर आप फादर्स डे के मौके पर अपने पिता के साथ फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी को देख सकते हैं. फिल्म जर्सी में पिता और पुत्र के बीच के मजबूत रिश्ते को दिखाया गया है.इस फिल्म में ये भी दिखाया गया है कि बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए पिता किसी भी हद तक जा सकता है. यहां तक कि अपनी जान देने के लिए भी तैयार हो जाते हैं.हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.इस फिल्म में मुख्य भूमिका शाहिद कपूर ने निभाई थी. 4. पीकू दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पीकू की कहानी आपके दिल को छू जाएगी, यह कहानी है कि कैसे एक पिता और बेटी का प्यार समाज की बात सुनकर भी अनसुना हो जाता है.दीपिका अपने पिता की देखभाल के लिए इस फिल्म में शादी नहीं करना चाहती हैं और आज भी हमारे समाज में कई ऐसी बेटियां हैं जो अपने पिता से इतना प्यार करती हैं कि उनके लिए कुछ भी करने से पीछे नहीं हटती हैं. 5. पा साल 2009 में आई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार निभाया था.जबकि अभिषेक बच्चन ने उनके पिता की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में बाप-बेटे के रिश्ते को अनोखे अंदाज में दिखाया. गया था. #Gunjan Saxena: The Kargil Girl #Dangal #Chhichhore #Kuch Kuch Hota Hai #angrezi medium #Father’s Day #Jawaani Jaaneman #Dear Dad #Piku #angreji medium #fathers day 2023 #movies that will create good bond with your father #Best Father and Daughter Relationship Movies #Watch These Heartwarming Movies with Your Dad #Movies To Watch on Father's Day 2023 #bollywood movies to binge watch on father's day #father-children relationship based movies #bollywood movies to watch on father's day #akele hum akele tum #paa #फादर्स डे #फादर्स डे स्पेशल #फादर्स डे पर देखें फिल्में #Father’s Day 2023 Date #Father’s Day 2023 celebrations #How to celebrate Fathers day 2023 #Unique Ways To Pamper Your Father On Father's Day 2023 #father day on which date #father's day date #father's day celebration #when father day is celebrated #father's day images हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article