Advertisment

13.4 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स वाले फैज़ल सिद्दीकी टिक टॉक पर कर रहे थे एसिड अटैक को प्रमोट, कार्रवाई की तैयारी

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
13.4 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स वाले फैज़ल सिद्दीकी टिक टॉक पर कर रहे थे एसिड अटैक को प्रमोट, कार्रवाई की तैयारी

फैज़ल सिद्दीकी टिक टॉक पर वीडियो पोस्ट कर आए विवादों में

फैज़ल सिद्दीकी टिक टॉक के सुपरस्टार हैं। इनकी वीडियो को लोग कितना पसंद करते हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टिक टॉक पर इनके 1 करोड़ से भी ज्यादा फोलोअर्स हैं। लेकिन अब फैज़ल अपनी एक टिक टॉक वीडियो को लेकर विवादों में घिरते नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, फैज़ल सिद्दीकी ने जो वीडियो डाली है उसमें वो महिलाओं पर होने वाले एसिड अटैक को प्रमोट करते हुए नज़र आ रहे हैं। और इसी वीडियो ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

महिला आयोग तक पहुंचा मामला

अब हुआ ये है कि महिला आयोग तक इस मामले की आंच पहुंच गई है। और उन्होने इस पर कड़ा रूख अख्तियार करते हुए फैज़ल सिद्दीकी पर एक्शन की तैयारी कर ली है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने टिक टॉक इंडिया से इस वीडियो को हटाने और फैज़ल सिद्दीकी का टिक टॉक अकाउंट डिलीट करने की मांग की है।

क्या था फैज़ल सिद्दीकी की वीडियो में

चलिए अब आपको बताते हैं कि इस वीडियो में आखिर है क्या। फैज़ल सिद्दीकी टिक टॉक वीडियो को अपलोड करके मुसीबतों में फंसते नज़र आ रहे हैं। इसमें दिखाया गया है कि फैजल सिद्दीकी एक महिला पर लिक्विड फेंक रहा है जो कि एसिड की तरह दिखाया गया है। वह लड़की से कहते हैं कि उसने उन्‍हें दूसरे लड़के के लिए छोड़ दिया था ना। अगले सीन में लड़की के चेहरे पर लाल रंग का गहरा मेकअप नज़र आता है। जो बताता है कि उसका चेहरा जल गया है। इस वीडियो को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने नेशनल कमीशन फॉर वीमेन को भेजकर इस पर एक्शन की मांग की थी। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

13.4 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स वाले फैज़ल सिद्दीकी टिक टॉक पर कर रहे थे एसिड अटैक को प्रमोट, कार्रवाई की तैयारी

Source - Tik Tok

आमिर सिद्दीकी के भाई हैं फैजल सिद्दीकी

अगर आप ये नहीं जानते कि फैज़ल सिद्दीकी और आमिर सिद्दीकी आखिर हैं कौन तो आपको बता देते हैं। आमिर सिद्दीकी और फैज़ल सिद्दीकी टिक टॉक स्टार हैं। दोनों रिश्ते में भाई हैं। आमिर भी हाल ही में खूब विवादों में आए थे जब उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर बताया था कि क्‍यों यूट्यूब से ज्‍यादा टिकटॉक बेहतर है। इसका जवाब यूट्यूबर कैरी मिनाती ने भी एक वीडियो जारी कर दिया था। हालांकि, बाद में कैरी ने उस वीडियो को हटा दिया था।

और पढ़ेंः कोरोनावायरस गाना / 12 अलग अलग भाषाओं के 211 सिंगर्स ने मिलकर गाया है जयतु जयतु भारतम् सॉन्ग, देखें वीडियो

Advertisment
Latest Stories