शुक्रवार के दिन भी "The Kerala Story" को रोकने की कोशिशें हुई नाकाम By Sharad Rai 07 May 2023 | एडिट 07 May 2023 13:30 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार की रिलीज होनेवाली फिल्म "द केरला स्टोरी" को रिलीज होने से रोकने की एक और कोशिश को गुरुवार को खारिज कर दिया। फिल्म थियेटरों में ना लगने पाए इसके लिए विरोध करताओं(जमीयत उलेमा-इ-हिन्द) ने आखिरी कोशिश सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को सर्टिफिकेट दिए जाने को लेकर अपील किया था। जिसको सुप्रीम कोर्ट ने पुनः अस्वीकार दिया है। सर्वोच्चअदालत ने अपने पिछले फैसले पर कायम रहते हुए कहा कि यह मामला केरला हाई कोर्ट के अंतर्गत सुनवाई के लिए है। इसीतरह एक जनहित याचिका (PIL) फिल्म की रिलीज को रोकने को लेकर लेकर मद्रास हाईकोर्ट में कई गयी थी कि इस फिल्म की रिलीज से सामुदायिक सौहार्द्य बिगड़ सकता है। वहां भी रिलीज को रोकवा पाने में कामयाबी नहीं मिली। स्थानीय उच्च न्यायालय ऐसे फैसले ले सकता है, याचिका कर्ताओं की इस गुहार को मद्रास हाई कोर्ट ने यह कहकर सुनवाई नही किया कि सरकार कानून और प्रशासन की जिम्मेदारी सम्भालने के लिए है। बतादें की फिल्म "द केरला स्टोरी" को "द कश्मीर फाइल्स" की तर्ज दिए जाने की कोशिश जारी है। इस फिल्म में लव जेहाद का तड़का है। बताया गया है कि कैसे दूसरे समुदाय की लड़कियां इस्लाम कबूल करके शादी कराकर मुस्लिम कंट्रीज में पहुचाई जाती हैं और वे आतंकी संगठन ISIS के लिए कसम करती हैं। फिल्म के पहले प्रोमो में जो नवम्बर में रिलीज किया गया था, उसमे जिक्र था कि 32000 लड़कियां लव जेहाद की शिकार होकर केरला से गयी हैं। हालांकि अब फिल्म और नए प्रोमोज में वैसा नही है।यू ट्यूब पर रिलीज फिल्म के टीजर बदल दिए गए हैं, वावजूद इसके विवाद को बड़ा बनाए जाने की कोशिश फिल्म रिलीज के दिन 5 मई 2023 तक जारी है। फिल्म रिलीज ना होने पाए, ऐसा मानने और विरोध करने वालों की बार बार की कोशिश के वावजूद फिल्म रिलीज है।यह कोशिश एक राजनैतिक और व्यावसायिक गणित का हिस्सा है या जो भी...दर्शकों के सामने फिल्म है! "द केरला स्टोरी" के निर्माताआ हैं विपुल अमृतलाल शाह और निर्देशक हैं सुदीप्तो सेन।फिल्म लिखा है सूर्यपाल सिंह, विपुल और सुदीप्तोसें ने मिलकर। "द केरला स्टोरी" में मुख्य भूमिका अदा शर्मा की है। योगिता बिहानी, सोनिया बलानी, सिद्धि इदनानी ने इस फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभाया है। संगीत वीरेश श्रीवलसा और विशाख ज्योति का है। फिल्म की कहानी हिन्दू-मुस्लिम कार्ड खेलते हुए थियेटरों के बाहर कांग्रेस-सीपीआई (मार्क्स) बनाम संघ-बीजेपी के चुनावी द्वंद की शिकार बन चुकी है। फिल्म का व्यवसायिक पक्ष कैसा होगा, सप्ताहांत तक पता चलेगा। #'The Kerala Story' controversy हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article