Advertisment

Dream Girl 2 Review: दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई पूजा

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dream Girl 2 Review: दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई पूजा

फिल्म रिव्यू- ड्रीम गर्ल 2
कलाकार- आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, मनोज जोशी, सीमा पाहवा, विजय राज, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और असरानी
राइटर- राज शांडिल्य और नरेश कथूरिया
निर्देशक- राज शांडिल्य
निर्माता- एकता कपूर और शोभा कपूर
रिलीज- 25 अगस्त 2023
रेटिंग- 3.5 स्टार

कहानी 

कहानी की शुरुआत करम यानी आयुष्मान खुराना से होती है, लेकिन अब करम रामलीला में एक्टिंग नहीं करता बल्कि जगराते में गाना गाता है. इस फिल्म में भी करम के कर्ज में डूबे पिता जगजीत यानी अन्नू कपूर हमेशा की तरह उसके सिर पर सवार नजर आते हैं. सिर्फ पिता ही नहीं, फिल्म के पार्ट 2 में उसका जिगरी यार स्माइली भी शामिल है, जो अपने दोस्त को मुसीबत से निकालने की बजाय उसके लिए नई मुसीबतें खड़ी कर देता है. यही नहीं करम की एक गर्लफ्रेंड भी है जो हर तरफ से परेशानियों से घिरी हुई है. लेकिन परी यानी अनन्या पांडे और करम के प्यार के सबसे बड़े दुश्मन हैं परी के पिता और कम की गरीबी. परी के पिता जयपाल यानी मनोज जोशी अपनी बेटी के होने वाले ससुराल वालों की हालत देखकर करम के सामने शर्त रखते हैं कि वह अपनी बेटी का हाथ करम के हाथ में तभी देंगे जब उनके पास 25-30 लाख रुपये का घर होगा. बैंक बैलेंस और पक्की नौकरी हो जायेगी. नौकरी की तलाश और परी के पिता की हालत, करम को सोना भाई यानी विजय राज के डांस बार में ले आती है, जहां वह एक पूजा के रूप में काम करती है. अब यह डांसर पूजा आगे चलकर अबू सलेम यानी परेश रावल की बहू कैसे बनती है और यह रायता करम की जिंदगी में कैसे तबाही मचाता है, इसके लिए आपको ड्रीम थिएटर जरूर देखना होगा गर्ल 2.

एक्टिंग

पूजा के किरदार में आयुष्मान खुराना ने शानदार एक्टिंग की है. वहीं फिल्म में अनन्या पांडे की एक्टिंग भी अच्छी चल रही है. फिल्म में अन्नू कपूर ने भी अपनी मौजूदगी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. 'ड्रीम गर्ल 2' में राजपाल यादव, विजय राज और परेश रावल जैसे अनुभवी और अनुभवी सितारे भी हैं, जिन्होंने अपनी सहायक भूमिका बखूबी निभाई हैं. मनोज जोशी और सीमा पाहवा ने भी अपने-अपने किरदार बखूबी निभाया हैं. फिल्म में मनजोत सिंह भी दर्शकों को हंसाने में सफल रहे हैं.

म्यूजिक 

हितेश सोनिक ने फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर पर बहुत अच्छा काम किया है. खासकर कॉमेडी सीन में तो ये म्यूजिक चार चांद लगा देता है.

Advertisment
Latest Stories