डिजनी प्लस / 3 अप्रैल से एन्जॉय कर पाएंगे डिजनी और मार्वेल की 250 से ज्यादा सुपरहीरो फिल्में , इस OTT प्लेटफार्म पर होगी उपलब्ध By Chhaya Sharma 31 Mar 2020 | एडिट 31 Mar 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर 3 अप्रैल से आपके मोबाइल पर होंगी डिजनी और मार्वेल की 250 से ज्यादा सुपरहीरो फिल्में और 100 से ज्यादा वेब सीरीज कोरोनालॉकडाउन से भले ही पूरी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री प्रभावित हो, लेकिन OTT प्लेटफॉर्मों पर इसका असर अभी खास देखने को नहीं मिल रहा है। मानों लॉकडाउन के बीच इन OTT प्लेटफार्म की लॉट्री लग गई हो। आपको बता दे , भारतीय ओटीटी बाजार में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से सीधा मुकाबला करने के लिए स्टार इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित डिजनी प्लस स्ट्रीमिंग सेवा को 3 अप्रैल से शुरू करने का फैसला किया है। डिजनी प्लस की स्ट्रीमिंग सेवाएं भारत में पहले से मौजूद ओटीटी Hotstar पर ही उपलब्ध होंगी। इस सेवा के शुरू होते ही भारतीय दर्शकों के लिए डिजनी की ढाई सौ से ज्यादा सुपरहीरो फिल्में और सौ से ज्यादा वेबसीरीज सीधे उपलब्ध हो जाएंगी। Hotstar पर उपलब्ध ,ये है फ़ायदे Source - Latestly डिजनी प्लस की शुरूआत भारत में स्टार इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसका ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म हॉटस्टार लगातार नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से टक्कर लेता रहा है। अब डिजनी प्लस के साथ मिलने पर इसके इस मुकाबले में आगे बढ़ने के आसार दिखने लगे हैं। डिजनी प्लस की Hotstar पर लॉन्चिंग के साथ ही इस ओटीटी पर अब तीन तरीकों से देखी जा सकेगी। डिजनी प्लस, Hotstar वीआईपी गेस्ट हिंदी, तमिल या तेलुगू भाषाओं के कार्यक्रम देख सकेंगे। डिजनी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम के ग्राहक इसके अलावा ये सारी सामग्री अंग्रेजी में डिजनी प्लस के ओरीजनल्स के साथ देख सकेंगे। ओटीटी पर प्रायोजित कार्यक्रम मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे, मतलब कि अगर आपको कार्यक्रमों के बीच में विज्ञापन आने से दिक्कत नहीं है तो आप इस ओटीटी पर फ्री में भी देख सकेंगे। डिजनी प्लस लॉन्चिंग इन इंडिया Source - Insidesport स्टार इंडिया औऱ डिजनी इंडिया के अध्यक्ष उदय शंकर के मुताबिक डिजनी प्लस की लॉन्चिंग भारत में वीडियो स्ट्रीमिंग सेवाओं का एक नया युग शुरू करेगी। कोरोना के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन का जिक्र करते हुए वह कहते हैं कि इस समय में लोगों को घरों में ही हंसी खुशी और हौसला दिलाने के लिए डिजनी प्लस काफी मददगार साबित होगा। डिजनी प्लस पर डिजनी, पिक्सार, स्टार वार्स और नेशनल ज्योग्राफिक की सामग्री आसानी से तलाशने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। डिजनी प्लस का भारत में वर्चुअल रेड कारपेट प्रीमियर 2 अप्रैल को सुपरहिट फिल्म 'द लॉयन किंग' के साथ शाम छह बजे होगा। गौरतलब है कि डिजनी प्लस Hotstar की लॉन्चिंग के लिए स्टार इंडिया ने 13 मार्च को मुंबई में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया था लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए किए गए उपायों के चलते ये कार्यक्रम टल गया था। डिजनी प्लस का लॉन्च भारत में आईपीएल शुरू होने की तारीख 29 मार्च से होना था। लेकिन आईपीएल टलने के साथ ही डिजनी प्लस का लॉन्च भी टाल दिया गया था। और पढ़ेंः Ghajini 2 : गजिनी 2 की तैयारियां शुरू! मेकर्स ने ट्वीट कर दिया हिंट… #OTT Platform #Web Series #disney plus #Netflix #Hotstar #Prime Videos #Star India #disney plus streaming #ipl matches #marvels movies #ott platform hotstar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article