Advertisment

'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की डायरेक्टर अंलकृता श्रीवास्तव ने जीक्यू युवा भारतीय पुरस्कार 2017 में बनाई अपनी जगह

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की डायरेक्टर अंलकृता श्रीवास्तव ने जीक्यू युवा भारतीय पुरस्कार 2017 में बनाई अपनी जगह

बहुविवादित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ की निर्देशक अंलकृता श्रीवास्तव  को जीक्यू 2017 के द्वारा भारत के 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों में से एक के रूप में सम्मानित किया गया है। उत्साहित अलंकृता कहते हैं, 'जीक्यू के सबसे प्रभावशाली युवा भारतीय पुरस्कार विजेताओं का हिस्सा बनना बहुत बड़ा सम्मान है। यह मुझे सिनेमा की शक्ति और कहानियों की शक्ति में विश्वास करता है। मैंने सिर्फ एक ईमानदार कहानी बताई है जिसने कई विवादों के बाद भी दुनिया भर में इतने सारे पुरस्कार जीते हैं, लेकिन यह पुरस्कार विशेष है क्योंकि इसका मतलब है कि फिल्म निर्माता के रूप में हम अपनी छोटी कहानियों और हमारे अनोखे दृष्टिकोण के माध्यम से कुछ छोटे रास्ते में समाज को प्रभावित किया हैं। ' आपको बता दें की लिपस्टिक अंडर माय बुरका 21 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है वही जीक्यू लिस्ट की बात करें तो अलंकृता के साथ इस लिस्ट में अभिनेता रणवीर सिंह, राजकुमार राव और बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु शामिल हैं।

publive-image Alankrita Shrivastava
Advertisment
Latest Stories