Advertisment

'बागबान' में Hema Malini और Amitabh Bachchan का रोमांस Dharmendra को नहीं आया था पसंद

author-image
By Asna Zaidi
New Update
'बागबान' में Hema Malini और Amitabh Bachchan का रोमांस Dharmendra को नहीं आया था पसंद

Baghban: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर 'बागबान' (Baghban) आज भी सभी के दिलों पर राज करती हैं. दर्शकों के दिलों को आज भी ये फिल्म छू जाती हैं.  फिल्म 'बागबान' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी जिसकी तारीफ क्रिटिक्स ने भी की थी. वहीं हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) से पूछा गया कि क्या उनके पति धर्मेंद्र (Dharmendra) को अमिताभ बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री पंसद आई या नहीं. जिसका जवाब एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह दिया.

हेमा मालिनी ने 'बागबान' को लेकर किया ये खुलासा

दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस हेमा मालिनी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि क्या उनके पति धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री के कारण आज भी 'बागबान' देखने से इनकार करते हैं.इस बात का जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि "मुझे इसके बारे में नहीं पता". बता दें हेमा मालिनी फिल्म बागवान करने से मना कर दिया था लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी मां  के कहने पर फिल्म को करने की हामी भरी  थी. उसी इंटरव्यू में हेमा ने कहा कि वह इस फिल्म को करने के लिए उत्सुक नहीं थीं, क्योंकि वह पारिवारिक नाटक में 'चार बच्चों की मां' की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थीं.हालांकि, उनकी मां जया चक्रवर्ती ने उन्हें यह कहकर फिल्म साइन करने के लिए मना लिया कि 'बागबान' की कहानी बहुत अच्छी है और भूमिका भी दमदार है।

 फिल्म बागबान की कहानी

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म बागबान में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था.फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे जब 4 बेटे बड़े हो जाते हैं और उनकी शादी के बाद वे नौकरी के लिए अलग-अलग शहरों में रहने लगते हैं.वे अपने माता-पिता का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते, यहां तक कि वे अपने माता-पिता को भी अलग कर देते हैं और उनका अपमान करते हैं. वहीं फिल्म में उनका एक अनाथ बेटा है जिसमें में अपने माता-पिता को भगवान का दर्जा देता हैं और वहीं बेटा उन मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा बनता है.  रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित, 'बागबान' 2003 में रिलीज़ हुई थी. इसमें सलमान खान, महिमा चौधरी, अमन वर्मा और समीर सोनी जैसे कलाकार थे.

Advertisment
Latest Stories