Advertisment

इस मशहूर शख्सियत की मौत पर बहुत रोई थीं दीपिका पादुकोण, करना चाहती हैं उनकी बायोपिक

author-image
By Sangya Singh
New Update
इस मशहूर शख्सियत की मौत पर बहुत रोई थीं दीपिका पादुकोण, करना चाहती हैं उनकी बायोपिक

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अब तक अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं। सोशल मीडिया पर वह एशिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। फिल्मों में कई तरह के किरदार कर चुकीं दीपिका के मन में एक खास किरदार निभाने की ख्वाहिश है, जिसे वह करना चाहती हैं।

एक इंटरव्यू में जब दीपिका से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा जीवित या मृत व्यक्ति है जिसका किरदार वह पर्दे पर निभाना चाहती हैं? तब एक्ट्रेस ने कहा, वह प्रिंसेस डायना से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, 'मैं डायना से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। जिस तरह का उनका लोगों के साथ बर्ताव था। मैं उनके वीडियो बार-बार देख सकती हूं, खास तौर से वो वीडियो जिनमें वह उन लोगों से मिलती थीं जो उन्हें देखने और उनसे बात करने आते थे।'

इस मशहूर शख्सियत की मौत पर बहुत रोई थीं दीपिका पादुकोण, करना चाहती हैं उनकी बायोपिक

दीपिका ने कहा, 'मैं बयां नहीं कर सकती। मैं टूट गई थी जब वो खबर आई (निधन की)। मैं कभी किसी के लिए नहीं रोई, लेकिन उस दिन मैं रोई थी। मुझे उनके साथ एक अजीब सा कनेक्शन महसूस होता है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं उनसे कभी नहीं मिली। लेकिन फिर भी मैं उनको जानती हूं।'

दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो शादी के बाद जल्द ही 'छपाक' पर काम शुरू कर देंगी। इस फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका निभा रही हैं। बता दें, कि फिल्म ‘पद्मावत’ के बाद अगर दीपिका साल भर किसी चीज के लिए चर्चा में रहीं तो वो थी उनकी शादी। दीपिका ने इस साल रणवीर सिंह के साथ इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंधी थीं।