IMDb की लिस्ट में टॉप पर पहुंची दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान को छोड़ा पीछे By Sangya Singh 18 Dec 2018 | एडिट 18 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर फिल्म वेबसाइट IMDb के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में केवल एक फिल्म करने के बावजूद शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के साथ काम किया था। खबरों के मुताबिक, IMDb ने मंगलवार को भारतीय सिनेमा के टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट IMDb प्रो स्टार मीटर रैंकिंग का प्रयोग कर जारी की गई, जो कि इस मंच पर 25 करोड़ के मासिक विजिटर्स के वास्तविक पेज व्यूज पर आधारित है। लिस्ट में शाहरुख खान को दूसरा स्थान मिला है, जिसके बाद आमिर खान, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, कैटरीना कैफ, कुब्रा सैत, इरफान खान, राधिका आप्टे और अक्षय कुमार का नाम शामिल है। IMDb की अंतरराष्ट्रीय प्रमुख नेहा गुरेजा ने कहा, 'इस वर्ष की फिल्म 'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से वह भारतीय सिनेमा के शीर्ष स्टार की सूची में वो पहले स्थान पर हैं।' उन्होंने कहा, 'राधिका आप्टे ने भी इस वर्ष दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। वह IMDb की वर्ष 2018 की शीर्ष भारतीय फिल्म 'अंधाधुन' (सूची में पहला स्थान) और 'पैडमैन' (सूची में छठा स्थान) में दिखीं। वहीं, अक्षय कुमार ने शीर्ष सितारों की सूची में 10वां स्थान हासिल किया है।' पर्सनल लाइफ की बात करें तो इस साल अपनी शादी के चलते दीपिका सिने स्क्रीन से दूर रहीं। उन्होंने फिल्म 'रामलीला' में अपने को-स्टार रहे एक्टर रणवीर सिंह से इटली के लेक कोमो में 14 नवंबर को शादी की है। #akshay kumar #Salman Khan #Deepika Padukone #Bollywood Stars #Shahrukh Khan #Katrina Kaif #Aishwarya rai Bachchan #imdb #Radhika Apte #imdb list हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article