‘उरी’ के बाद क्या अब एयर स्ट्राइक, पुलवामा अटैक और विंग कमांडर पर बनेगी फिल्म ? By Sangya Singh 28 Feb 2019 | एडिट 28 Feb 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला किया। भारत की ओर से की गई इस एयर स्ट्राइक में करीब 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। अब इस घटना पर फिल्म बनाने की तैयारी भी शुरू हो गई है। कई प्रोडक्शन हाउस वायु सेना के इस एक्शन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। इसके लिए प्रोडक्शन हाउस ने टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमएमपीए) में भागदौड़ शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, 5 प्रोडक्शन हाउस टाइटल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आईएमएमपीए के पास गए थे। एयर स्ट्राइक पर फिल्म बनाने के लिए प्रोडक्शन हाउस अलग-अलग टाइटल रजिस्टर्ड करवाना चाहते हैं। इसमें पुलवामाः द टेरर अटैक, पुलवामा अटैक वर्सेस सर्जिकल स्ट्राइक्स 2.0, सर्जिकल स्ट्राइक 2.0, बालाकोट जैसे नाम शामिल हैं। खबर है कि कई प्रोडक्शन हाउस ऐसे हैं, जो पहले ही टाइटल ले चुके हैं। एक ट्रेड मैगजीन के अनुसार, वार रूम, हिंदुस्तान हमारा है, पुलवामा टेरर अटैक, द अटैक्स ऑफ पुलवामा, विद लव फ्रॉम इंडिया और एटीएस- वन मैन शो जैसे टाइटल्स का पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बता दें कि , इससे पहले उरी में हुए आतंकी घटना पर फिल्म बन चुकी है। 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर ने किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म ने भारतीय बाजार में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। इसमें विक्की कौशल के अलावा परेश रावल, यामी गौतम, मोहित रैना जैसे एक्टर्स भी थे। अब खबर है कि विक्की कौशल, राकेश शर्मा की बायोपिक में मुख्य किरदार निभा सकते हैं। इस फिल्म के लिए पहले आमिर खान और बाद में शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन दोनों किसी वजह से प्रोजेक्ट से बाहर हो गए। #Yami Gautam #Vicky Kaushal #aditya dhar #Uri: The Surgical Strike #pulwama terror attack #Surgical Strike #air strike #IAF Pilot #indian airforce #ronnie scerwvala हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article