Advertisment

Atlee Birthday: Jawan के डायरेक्टर एटली की इन फिल्मों ने जीता लोगों का दिल

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Atlee Birthday: Jawan के डायरेक्टर एटली की इन फिल्मों ने जीता लोगों का दिल

Atlee Birthday: एटली कुमार (Atlee Kumar) प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक हैं, जो मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह एक पटकथा लेखक और निर्माता भी हैं. फिलहाल एटली इस समय फिल्म जवान (Jawan) की सफलता का आनंद ले रहे हैं. वहीं आज एटली 21 सितंबर 2023 को अपना 37वां बर्थडे (Atlee Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं.  एटली के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको  उनकी 5 ब्लॉकबस्टर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने उन्हें एक बेहतरीन निर्माता साबित किया.

राजा रानी (Raja Rani)

राजा रानी (Raja Rani) साल 2013 की भारतीय तमिल भाषा की रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन एटली ने अपने निर्देशन में किया था. इस फिल्म में आर्य, जय, नयनतारा और नाज़रिया नाज़िम हैं , जबकि सत्यराज, संथानम, सत्यन सहायक भूमिकाओं में दिखाई दिए. यह फ़िल्म 27 सितंबर 2013 को रिलीज़ हुई थी, और रिलीज़ होने पर इसे सकारात्मक समीक्षा मिली

थेरी (Theri)

2016 की भारतीय तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म थेरी जो एटली कुमार द्वारा लिखित और निर्देशित हैऔर वी क्रिएशन्स के बैनर तले कलईपुली ​​एस. थानु द्वारा निर्मित है . यह मणिरत्नम की फिल्म छत्रियां से प्रेरित है. फिल्म में विजय , सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन हैं. फिल्म को इसके एक्शन दृश्यों के लिए सराहा गया, थलपति विजय के  प्रदर्शन और एटली के निर्देशन की आलोचकों और दर्शकों ने सराहना की.

मर्सल (Mersal)

मर्सल (Mersal) 2017 की इंडियन तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसका निर्देशन एटली ने किया है. वहीं वी. विजयेंद्र प्रसाद और एस. रमना गिरिवासनके साथ फिल्म का सह-लेखन किया है.  फिल्म में विजय एसजे सूर्या के साथ ट्रिपल भूमिका में हैं,जबकि सत्यराज , वडिवेलु , निथ्या मेनन , काजल अग्रवाल , सामंथा रुथ प्रभु , हरीश पेराडी , कोवई सरला हैं .फिल्म की बॉक्स ऑफिस सफलता तमिल सिनेमा की लोकप्रियता का प्रमाण हैं. वहीं फिल्म में बेहतरीन प्रर्दशन को लेकर एटली की तारीफ भी गई.

बिगिल (Bigil)

बिगिल (Bigil) साल 2019 में तमिल-भाषा की भारतीय फिल्म है. फिल्म का लेखन एवं निर्देशन एटली ने किया है जबकी एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसके निर्माता कालापती एस॰ अघोराम हैं. इस फिल्म में मुख्य अभिनय विजय ने किया है और अन्य कलाकारों के रूप में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, विवेक और कतीर ने काम किया है. इसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे शानदार कलेक्शन किया. यही नहीं 2019 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तमिल फिल्म साबित हुई.

जवान (Jawan)

?si=ZC8XJgZccppdfWKw

जवान (Jawan) एक 2023 भारतीय हिंदी भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो एटली द्वारा सह-लिखित और निर्देशितउनकी पहली हिंदी फिल्म है. यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत गौरी खान और गौरव वर्माद्वारा निर्मित है. फिल्म में शाहरुख खान पिता और पुत्र के हमशक्ल की दोहरी भूमिका में हैं, जो समाज में भ्रष्टाचार को सुधारने के लिए मिलकर काम करते हैं. फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा , विजय सेतुपति , दीपिका पादुकोण , प्रियामणि और सान्या मल्होत्रा सहायक भूमिकाओं में नजर आए.

Advertisment
Latest Stories