AR Rahman ने वीडियो शेयर कर कहा ‘न्यू जनरेशन पर तरस आता है’ By Sarita Sharma 09 May 2023 | एडिट 09 May 2023 08:12 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर एआर रहमान (AR Rahman) संगीत जगत में एक एसा नाम है जिनको लोग सिर्फ इंडिया में ही नही पूरी दुनियां में जानते है. एआर रहमान ने अपना पूरा जीवन ही संगीत के नाम कर दिया हैं. ए आर रहमान को इंटरनेशनल अवार्ड के साथ दुनियां के सबसे फेमस ऑस्कर अवार्ड से भी नवाजा जा चुका हैं. सिंगर एक बेहतरीन गायक होने के साथ म्यूजिक कंपोजर और सॉग राइटर भी हैं. इन्होंने बहुत सी इंडियन लैंग्वेज में गाने गाए और लिखे भी हैं. यह वर्सेटाइल पर्सनालिटी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. यह देश और दुनियां के मुद्दों पर भी अपनी राय देते रहते है. एआर रहमान ने हाल ही में अपनें ट्विटर अकाउंट से चाइना के एक स्कूल का वीडियो शेयर किया. यह वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर हैं. एआर रहमान ने यह वीडियो शेयर करते हुए कंप्यूटर साइंस की उभरती हुई टेकनोलोजी देखते हुए चिंता जताई हैं. एआर रहमान के इस ट्वीट से फैंस भी उनकी बात से सहमत हुए. एआर रहमान ने ‘द वॉल स्ट्रीट’ जरनल का बनाया हुए एक वीडियों शेयर किया. जिसमें यह दिखाया गया है कि कैसे स्कूल और कॉलेजों में स्टूडेंट्स की परफॉर्मेंस को ट्रैक करनें के लिए AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा हैं. वीडियो में स्कूल के बच्चे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हेडबैंड पहने हुए दिखाई दे रहें हैं. I pity the new generation…..are they blessed and cursed at the same time?….only time will tell 🥸 #ethicaluseoftechnology #ethicaluseofpower #ai #messingwithnature https://t.co/q1cVG5aIAE— A.R.Rahman (@arrahman) May 6, 2023 इस हेडबैंड से बच्चों के अटेंशन को डॉक्यूमेंट जैसा बनाकर डेटा बेस मे कनवर्ट कर सकते हैं. जिस आसानी से टीचर्स और पेरेंट्स के साथ शेयर किया जा सकें. आगे वीडियो में दिखाया गया है कि रोबोट स्कूल में अटेंडेंस ले रहे हैं. साथ ही बच्चों की ड्रेस में एक चिप लगी है जिससे उनकी लोकेशन का पता लगाया जा सके. इस वीडियो को शेयर करते हुए सिंगर ने चिंता जताई कि ‘’मुझे नई पीढ़ी पर दया आती हैं. क्या वह एक ही समय में धन्य और शापित है? सिर्फ वक्त ही बताएगा’’. एआर रहमान का शेयर किया हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. जिसको लेकर लोगो का कहना है कि AI टेक्नोलोजी एक अभिषाप की तरह हो सकती हैं. #AR Rahman #AR Rahman shared the video and said 'feel sorry for the new generation' #AR Rahman on twitter हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article