Gadar 2: Anil Sharma को Dilip Kumar से इस वजह से मांगनी पड़ी थी माफी! By Asna Zaidi 10 Aug 2023 | एडिट 10 Aug 2023 07:54 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Anil Sharma on Dilip Kumar: सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) रिलीज के लिए तैयार है. गदर 2 अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म हैं जोकि कल, 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस बीच गदर के निर्देशक अनिल शर्मा (Anil Sharma) महान एक्टर दिवंगत दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के साथ काम करने वाले थे, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. ये भी पढ़े: Saba Azad ने Hrithik Roshan के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, Sussanne Khan ने दी प्रतिक्रिया दिलीप कुमार के साथ फिल्म बनाना चाहते थे दिलीप कुमार (Anil Sharma reveals why he had to once apologize to Dilip Kumar) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अनिल शर्मा ने इंटरव्यू में कहा कि गदर की कहानी कैसी बनी. इसके साथ-साथ उन्होंने बताया कि उस समय उन्हें एक पीरियड फिल्म बनाने में काफी दिलचस्पी थी. इसलिए, इसके लिए उन्होंने दिलीप कुमार से संपर्क किया और कहानी कश्मीर की बैकग्राउंड पर आधारित थी और यह घाटी से हिंदुओं के पलायन पर केंद्रित थी. जिसके लिए दिलीप कुमार फिल्म करने के लिए तैयार हो गए. ये भी पढ़े: Don 3 की घोषणा के बाद Ranveer Singh ने लिखा इमोशनल नोट दिलीप कुमार के साथ फिल्म न बनाने का हैं अनिल शर्मा को अफसोस अपनी बात को जारी रखते हुए अनिल शर्मा ने कहा, ''मैंने धर्मेंद्र जी से भी संपर्क किया था. दिलीप साहब ने तैयारी भी शुरू कर दी थी और यह मेरे लिए सबसे बड़े अफसोस में से एक है कि मुझे कभी उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला. एक दिन, मैंने अपने लेखक शक्तिमान से कहा कि मुझे दूसरे भाग में एक रोमांटिक सबप्लॉट की ज़रूरत है. यह कश्मीर के एक आदमी और सीमा पार की एक लड़की के बारे में माना जाता था. उन्होंने मुझे कहानी सुनाई और इसके बारे में सोचने के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे वह फिल्म बनानी होगी. बाद में उनके राइटर शक्तिमान ने उन्हें बताया कि उन्होंने पहले ही सभी एक्टर्स को अपनी बात बता दी है और नैरेशन भी हो चुका है. इस पर अनिल शर्मा ने कहा कि वह इनमें से हर एक से माफी मांगेंगे. इसके अलावा इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने ये भी कबूला कि कश्मीर की कहानी आज भी काफी प्रासंगिक है लेकिन उस वक्त उन्होंने मन बना लिया था इसलिए वो एक्टर्स से पर्सनली माफी मांगते रहे. बता दें 22 साल पहले गदर रिलीज हुई थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. गदर 2001 में रिलीज हुई थी. जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आए थे. ये भी पढ़े: Bigg Boss OTT 2: फिनाले से पहले मिड वीक एलिमिनेशन में Jiya Shankar हुई बाहर #gadar 2 #sunny deol #Ameesha Patel #Dilip Kumar #ANIL SHARMA #UTKARSH SHARMA #गदर 2 #अमीषा पटेल #सनी देओल #अनिल शर्मा #anil sharma climax scene #उत्कर्ष शर्मा #अनिल शर्मा क्लाइमेक्स सीन हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article