Advertisment

Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे के परिवार ने की CBI जांच की मांग

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Akanksha Dubey

Akanksha Dubey family demands CBI probe: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey ) ने 26 मार्च 2023 को वाराणसी में सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र के कमरे में सुसाइड (Akanksha Dubey Suicide) की थी. आकांक्षा दुबे की मां ने सिंगर समर सिंह  (Samar Singh) पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाए थे.जिसके बाद वाराणसी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने संयुक्त अभियान में उसे गिरफ्तार किया. वहीं अब वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सीबीआई जांच (Akanksha Dubey family demands CBI probe) की मांग की है .

परिवार ने की CBI की मांग

आपको बता दें कि वाराणसी के एक होटल के कमरे में मृत पाई गई भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सीबीआई जांच की मांग की है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा, "मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस मामले को देखने का अनुरोध करता हूं. आकांक्षा के परिवार के सदस्यों ने सीबीआई जांच की मांग की है क्योंकि उन्हें अब वाराणसी पुलिस पर भरोसा नहीं है. आकांक्षा की मां के अनुसार, सिंगर समर सिंह आकांक्षा को परेशान  किया करता था. आकांक्षा के परिवार वालों का मानना ​​है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है".

 मौत से पहले इंस्टाग्राम लाइव आई थी आकांक्षा

आकांक्षा ने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले एक इंस्टाग्राम लाइव किया और कैमरे पर रोती हुई नजर आईं. एएनआई के मुताबिक, आकांक्षा कथित तौर पर एक आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी में थीं और सारनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत होटल में ठहरी थीं. उसके पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट राहुल ने पुलिस को बताया, "वह एक बहादुर लड़की थी और हमेशा दूसरों के लिए खड़ी रहती थी. मैं उससे पहली बार लॉकडाउन के दौरान मिला था. बाद में हमें पता चला कि हम दोनों एक ही शहर भदोही से थे." तब से मैं उनके पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम कर रही थी".

Advertisment
Latest Stories