इन एक्ट्रेस के बाद फिर एक टीवी एक्ट्रेस ने किया सुसाइड...! By Sharad Rai 29 Dec 2022 | एडिट 29 Dec 2022 07:04 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर साल के आखिरी दिनों में 20 वर्षीय टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की आत्महत्या ने पूरी फिल्म व टीवी इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है. तुनिशा ने सोनी सब टीवी के एक शो 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल" के सेट पर मुंबई में नायगांव के एक स्टूडियो में सेट पर, मेकअप रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया है. इसी 27 दिसंबर को, उसका पार्थिव शरीर जब अग्नि की लपटों में था लोगों के दिमाग मे एक सवाल सुलग रहा था- क्यों... आखिर क्यों बॉलीवुड की लड़कियां आत्म हत्या करने पर उतारू हो जाती हैं? तुनिशा का कैरियर इनदिनों मजबूती पकड़ रहा था. वह 'अलीबाबा..' की मुख्य भूमिका में थी. उसने 'फितूर', 'बारबार देखो', दबंग 3' में काम किया हुआ था, एक वीडियो एलबम की शूटिंग की तैयारी शुरू थी. अभी तुनिशा की चिता शांत भी नही हुई है कि खबर लिखने तक एक और बुरी खबर सामने आई है. 20 वर्षीय यू ट्यूबर लीना नागवंशी ने रायगढ़ में अपने घर की छत पर एक पाइप से लटक कर सुसाइड कर लिया है. वह तमाम वीडियो फिल्में बनाई थी और सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर थी. तुनिशा शर्मा और लीना नागवंशी की आत्महत्या की पड़ताल जारी है. पर उससे होगा क्या? सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला भी तो अभी तक पड़ताल में ही है. सुशांत के साथ ही उसकी सेक्रेटरी ने भी आत्महत्या किया था. सवाल है कि क्यों करती हैं ग्लैमर की दुनिया की ये लड़कियां आत्महत्या? धारावाहिक 'बालिका बधू' की आनंदी प्रत्युषा बनर्जी जब अपने ही घर मे पंखे से लटक कर जान दे दी थी तब भी मामला प्रेम प्रसंग का तलाशा गया था. इस बार भी यही हो रहा है. यह क्यों नही सोचा जाता कि किस हालात से गुजरकर उस लड़की ने ये फैसला लिया होगा! 20 वर्षीय तुनिशा या लीना के हालात क्या थे आत्महत्या के पीछे? बॉलीवुड में ऐसा पहलीबार नही हुआ है, होता रहता है और लोग सबक नही लेते. कुछ समय पहले फ़िल्म "बी.ए.पास" एक्ट्रेस शिखा जोशी ने चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या कर लिया था. गायिका आशा भोसले की बेटी वर्षा ने अपनी जान दिया था. वर्षा हिंदी, मराठी, भोजपुरी फिल्मों के लिए गाने गा रही थी. जिया खान ( फिल्म 'निःशब्द', 'गजनी' 'हाउसफुल') अपने फ्लैट में पंखे से लटक कर जान दी थी.उसके साथ अभिनेता सूरज पंचोली का नाम प्रेम प्रसंग में वैसे ही जुड़ा था जैसे इनदिनों तुनिशा शर्मा के साथ शीजान खान का नाम जुड़ रहा है. और भी पहले... दिव्या भारती जब स्टारडम की कामयाबी पर थी अपने घर की छठवीं मंजिल की बॉलकोनी से कूदकर (या गिरकर) जान दी थी. दक्षिण की नायिका सिल्क स्मिता की कहानी सब जानते हैं जिसकी जिंदगी पर 'डर्टी पिक्चर' फिल्म बन चुकी है. अपने ही घर मे आत्म हत्या करके मरने वाली जवान तारिकाओं में विवेका बाबाजी, कुलजीत रंधावा, नफीसा जोसेफ भी रही हैं. ये लड़कियां पंखे से लटक कर आत्महत्या की हैं. इनकी उम्र 24 से 36 साल की रही है. यानी- प्यार, रोमांस और शादी की उम्र! इनके अलविदा कहने के समय उनकी वो उम्र थी जब इनका कैरियर जोर पकड़ रहा था.बॉलीवुड ही नही होलिवुड में भी ऐसी घटनाएं घटती रही हैं. जिसकी सबसे बड़ी उदाहरण हैं मर्लिन मुनरो, जिन्होंने ढेर सारी नींद की गोलियां खाकर खुद को खत्म किया था. ये किशोरी लड़कियां कईबार प्रेम के मामले में धोखा खायी होती हैं. कईबार कैरियर को लेकर बनी हताशा भी उनके मानसिक संतुलन को डगमगा कर रखता है. कुछ मॉडल ख्यालात लड़कियां उच्च स्तर का जीवन जीने की कामना लेकर इस फिल्ड में आती हैं और हाईफाई जीवन शैली को संभाल नही पाती तो वे निराशा में आत्महत्या की तरफ कदम बढ़ा बैठती हैं. कैरियर की चाहत और प्यार का बुखार दोनो साथ साथ नही चल पाता, उनका मानसिक संत्रास ही उनको आत्महत्या तक का कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है. इसलिए जरूरी हो गया है कि शो- बिजनेस से जुड़ी लड़कियों को उनके मां-बाप, गार्जियन ज़रूर देखें, उन्हें डिप्रेशन में जाने से बचायें और उनको अपनेपन का एहसास देते रहें. तुनिशा, लीना या प्रत्युषा जैसी आत्महत्या करने वाली लड़कियों से पर्दे की चमचमाती दुनिया मे रहने वाली लड़कियों को सबक लेना चाहिए. नए साल में उनके लिए यही सपथ होनी चाहिए और जाने वालियों को श्रद्धांजलि! #Tv Actress #TV actress committed suicide #TV actress suicide #actress suicide #actress committed suicide #actress committed suicide in bollywood हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article