प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट पर बवाल, पाकिस्तान ने की UN एंबेसडर के पद से हटाने की मांग By Sangya Singh 03 Mar 2019 | एडिट 03 Mar 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा द्वारा सोशल मीडिया पर खुशी जताए जाने पर कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने उन्हें ट्रोल किया और प्रियंका को यूनिसेफ की गुडविल ऐंबैसडर के पद से हटाने के लिए ऑनलाइन अर्जी दायर की है। बता दें कि प्रियंका ने ट्विटर पर 26 फरवरी को भारतीय सेना की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, 'जय हिंद, भारतीय सैन्य बल।' 'आवाज डॉट ओआरजी' पर दायर याचिका के अनुसार, 'दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध सिर्फ तबाही और मौत लाता है। यूनिसेफ की गुडविल ऐंबैसडर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा को न्यूट्रल और शांतिपूर्ण रहना था, लेकिन भारतीय सैन्य बलों के पाकिस्तान की हवाई सीमा में आने के बाद उसके समर्थन में उनका ट्वीट कुछ और दिखाता है। वे अब इस उपाधि के योग्य नहीं रहीं।' टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर फिलहाल लगभग दो हजार हस्ताक्षर हो चुके हैं। यूनिसेफ ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच तनाव शुरू हो गया था। #The Sky is Pink #UNICEF #Pakistan #pulwama terror attack #air strike #Priyank chopra #Unicef Goodwill Ambassador हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article