Advertisment

प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट पर बवाल, पाकिस्तान ने की UN एंबेसडर के पद से हटाने की मांग

author-image
By Sangya Singh
New Update
प्रियंका चोपड़ा के ट्वीट पर बवाल, पाकिस्तान ने की UN एंबेसडर के पद से हटाने की मांग

भारत द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद ऐक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा द्वारा सोशल मीडिया पर खुशी जताए जाने पर कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने उन्हें ट्रोल किया और प्रियंका को यूनिसेफ की गुडविल ऐंबैसडर के पद से हटाने के लिए ऑनलाइन अर्जी दायर की है। बता दें कि प्रियंका ने ट्विटर पर 26 फरवरी को भारतीय सेना की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा, 'जय हिंद, भारतीय सैन्य बल।'

'आवाज डॉट ओआरजी' पर दायर याचिका के अनुसार, 'दो परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध सिर्फ तबाही और मौत लाता है। यूनिसेफ की गुडविल ऐंबैसडर के तौर पर प्रियंका चोपड़ा को न्यूट्रल और शांतिपूर्ण रहना था, लेकिन भारतीय सैन्य बलों के पाकिस्तान की हवाई सीमा में आने के बाद उसके समर्थन में उनका ट्वीट कुछ और दिखाता है। वे अब इस उपाधि के योग्य नहीं रहीं।'

टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पर फिलहाल लगभग दो हजार हस्ताक्षर हो चुके हैं। यूनिसेफ ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि लगभग दो सप्ताह पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच तनाव शुरू हो गया था।

Advertisment
Latest Stories