अर्जुन कपूर के बाद वर्चुअल कॉफी डेट के जरिए पैसे जुटाएंगी परिणीति चोपड़ा, चार हजार दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों का उठाएंगी खर्च By Chhaya Sharma 06 May 2020 | एडिट 06 May 2020 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का बड़ा एलान, दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों की करेंगी मदद पूरा देश इस वक़्त कोरोना संकट का सामना कर रहा है। इस मुश्किल समय में देश की कई हस्तियों और बॉलीवुड सेलेब्स ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए हैं। कहीं ऑनलाइन कॉन्सर्ट आयोजन करके डोनेशन मांगा जा रहा है तो कहीं किसी और तरीके से। अब इसी सिलसिले में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा कुछ लोगों के साथ वर्चुअल कॉफी डेट पर जाएंगी। उनकी इस वर्चुअल डेट से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल 1000 दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के 4000 सदस्यों को राशन देने के लिए किया जाएगा। दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों के लिए लिया फैसला Source - Twitter परिणीति चोपड़ा राशन किट के लिए धन जुटाने में मदद करने के लिए आगे आई हैं। परिणीति ने कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन के दौरान लाखों दिहाड़ी मजदूर कमा नहीं पा रहे हैं और उनको दो वक्त की रोटी के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए फैनकाइंड, गिवइंडिया और मैं ऐसे परिवारों की मदद करने के लिए साथ आए हैं।' उपलब्ध कराई जाएगी राशन किट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के कैंपेन की इस राशन किट में दाल, चावल, आटा, नमक, मसाला, चाय, चीनी, तेल वगैरह होगा। एक राशन किट से कम से कम 4 सदस्यों वाले परिवार को भरपूर खाना मिल सकेगा। इस राशन किट को महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और तमिलनाडु में बांटा जाएगा। परिणीति चोपड़ा, अर्जुन कपूर की बहन अंशुला के एनजीओ फैनकाइंड के जरिए डोनेशन जुटा रही हैं। 5 विजेताओं के साथ जाएंगी वर्चुअल कॉफी डेट पर Source - Instagram बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कहा, 'किसी को भी भूखा सोने नहीं चाहिए, इसलिए हम थोड़ी चिंता करें और भारत के अपने साथी भाइयों और बहनों का ख्याल रखें। यहां वीडियो चैट के माध्यम से 5 भाग्यशाली विजेताओं को मेरे साथ वर्चुअल कॉफी डेट पर जाने का मौका मिलेगा। मैं आपके साथ चैट करने और कॉफी पीकर आपके बारे में और जानने के लिए उत्सुक हूं। आइए हाथ मिलाते हैं। उन लोगों के लिए जिन्हें जरूरत है।' गौरतलब है कि एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से पहले अर्जुन कपूर भी ऐसा ही कदम उठा चुके हैं। उन्होंने वर्चुअल डिनर डेट का आयोजन किया था और यही नहीं उन्होंने अपनी निजी वस्तुओं जैसे कपडे़ ,कैप ,शर्ट , शूज को ऑनलाइन सेल पर भी डाला। अर्जुन कपूर के इस प्रयास से कई परिवारों और जरुरतमंदो को मदद मिली है। और उम्मीद करते हैं कि परिणीति चोपड़ा का प्रयास भी उतना ही सफल हो। और पढ़ेंः सलमान खान का चैलेंज / लॉकडाऊन के दौरान भूखे लोगों का पेट भरने के लिए भाईजान ने दिया फैंस को ‘अन्नदान चैलेंज’ #arjun kapoor #parineeti chopra #Bollywood Actress #Parineeti Chopra latest news #Fankind #give india #fanking foundation #parineeti chopra upcoming movie #virtual coffee date #virtual dinner date हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article