Advertisment

'Na Umar Ki Seema Ho' शो में अभिनेता करण सूचक ने मानसून में अपने बाइक राइड लव को किया अपने फैन्स से शेयर

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'Na Umar Ki Seema Ho' शो में अभिनेता करण सूचक ने मानसून में अपने बाइक राइड लव को किया अपने फैन्स से शेयर

टेलीविजन की दुनिया के प्रसिद्ध अभिनेता करण सूचक को स्टार भारत पर प्रसारित शो 'ना उम्र की सीमा हो' में 'जय' के किरदार में दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इंडस्ट्री में अपने एक दशक के लंबे करियर में उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए. ऐसे में अब उन्हें एक ऑब्सेसिव लवर के रूप में देखना दर्शकों के लिए कुछ नया और अलग है और शो में उनके ट्रैक को बहुत पसंद भी किया जा रहा है. मानसून के आते ही मौसम खुशनुमा होने के साथ सभी का मन ख़ुशी से भरे उठता है. ऐसे में करण ने मानसून में अपने बाइक राइडिंग के प्रति अपने प्यार को लोगों से साझा किया.

करण सूचक ने मानसून में अपने बाइक राइड से जुड़े लगाव को लेकर बताते हुए कहा, "बाइक राइड मेरे लिए आनंद की अनुभूति है जब मैं सुरक्षा गियर पहनकर अपनी बाइक पर बैठता हूं और लगभग हजारों किलोमीटर की दूरी तय करता हूं और जिस क्षण मैं शहर से बाहर निकलता और मुझे आपको ताजी हवा, खुली जगह, सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं तो दिल को अलग सुकून मिलता है. मुझे लगता है चार पहियों की अपेक्षा दो पहियों पर प्रकृति का आनंद लेना एक अलग अनुभव है. मेरे लिए चार पहिये जिस प्रकार मेरे शरीर को चला सकती है ठीक उसी तरह मोटरसाइकिल मेरी आत्मा को चलाती है. मुझे यात्रा करना बहुत पसंद है लेकिन कई स्थान ऐसे भी हैं जहाँ मुझे अभी भी जाना बाकी है. पिछले 8 महीनों की अवधि में मैं दो बार गोवा गया हूं, दो बार स्टैचू ऑफ यूनिटी की यात्राकर चुका हूँ और राजस्थान में उदयपुर की यात्रा के साथ ही लोनावाला और महाबलेश्वर भी घूमा. इसलिए मैंने 8 महीनों में 10000 किलोमीटर की दूरी तय कर ली है. बचपन से ही मेरा दिल हमेशा से बाइक्स की सवारी की तरफ झुका रहा और हमेशा से मैं सबसे बेस्ट बाइक खरीदने का सपना देखता था और उसे पाने की दिशा में काम करता था."

करण सूचक ने आगे कहा, "जैसे ही मुझे 'ना उम्र की सीमा हो' शो की शूटिंग से फ्री समय मिलता है तो मेरी यात्रा की सूची में कुछ नाम शामिल हैं. जिसमें विशेष रूप से मैं मेघालय घूमना चाहता हूँ, मुझे ऐसा लगता है यह भारत का बाली है और उसके बाद दक्षिण भारत में स्थित मुन्नार भी घूमना चाहता हूँ. फिलहाल मैं केवल मानसून और बाइक की सवारी के लिए उत्सुक हूं, कुछ पड़ावों के साथ चाय की चुस्कियां लेना, मैग्गी खाना और बहुत सारी यादें बनाना चाहता हूँ."

शो के करेंट ट्रैक में जय, विधि और देव के रिश्ते में फूट डालने के लिए हर तरह के पैंतरे आजमा रहे हैं. इतना ही नहीं वह इसे लेकर कई नए प्लान भी बना रहा है. जय द्वारा बनाई गई इस रणनीति से विधि और देव के जीवन में और उनके रिश्ते में आने वाले इस तूफ़ान का उन्हें अंदाजा भी नहीं है.

ऐसे में क्या जय अपने मंसूबों में कामयाब हो पाएगा? या देव और विधि का प्यार उसके कारनामों पर पानी फेर देगा. जानने के लिए देखिए 'ना उम्र की सीमा हो' शो हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8 बजे, स्टार भारत पर.

Advertisment
Latest Stories