Advertisment

69th National Film Awards ceremony: सितारों से जगमगा उठेगी दिल्ली, शामिल होने जा रहे हैं देश के सर्वश्रेष्ठ सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
69th National Film Awards ceremony: सितारों से जगमगा उठेगी दिल्ली, शामिल होने जा रहे हैं देश के सर्वश्रेष्ठ सितारे

राजधानी दिल्ली में आयोजित होने जा रहा है, देश का प्रतिष्ठित ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह’. मंगलवार 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित 69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलुगू फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. 

जबकि जूरी ने आलिया भट्ट को हिंदी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाडी’ और कृति सेनन को हिंदी फिल्म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार संयुक्त रूप से देने का चुनाव किया.

वहीदा रहमान को नवाज़ा जायेगा फाल्के सम्मान 

दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को इस साल 53 वें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा जायेगा. फ़िल्मी जगत में यह सम्मान पाने वाली ये 8 वीं महिला होंगी.

अपने पुरे करियर में वहीदा रहमान ने करीब 100 फिल्मों में काम किया है. वहीदा ने अपना डेब्यू तेलुगू फिल्म रोजुलु माराई से किया था. अपने करियर ने वहीदा को फिल्म शेरा और रेशमा का लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था. इसके अलावा वहीदा को पद्मश्री और पद्म भूषण से भी नवाज़ा जा चूका है. वहीदा ने सीआईडी, बीस साल बाद, गाइड, प्रेम पुजारी, काला बाज़ार, प्यासा, कागज के फूल, चौदवीं का चाँद, साहिब बीवी और गुलाम, रेश्मा और शेरा, मुझे जीने दो, नील कमल, खामोशी, राम और श्याम, आदमी, पत्थर के सनम, तीसरी कसम, कभी कभी, त्रिशूल, अदालत, नमक हलाल, चाँदनी, रंग दे बसंती, दिल्ली-6 और विश्वरूपम जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया है.


 

सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार सम्मान

समारोह में आर माधवन के निर्देशन में बनी फिल्म राकेट्री को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार, और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रूप में मराठी फिल्म गोदावरी के लिए निखिल महाजन को किया जायेगा सम्मानित.

सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का सम्मान फिल्म ‘आरआरआर’ को प्रदान किया जायेगा. फिल्म ‘छेल्लो शो’ के लिए भाविन राबरी को सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के रूप में सम्मानित किया जायेगा.

राष्ट्रीय एकता पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए नर्गिस दत्त पुरस्कार से नवाजा जाएगा. जूरी ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार फिल्म की अभिनेत्री पल्लवी जोशी को प्रदान किया है. वहीँ सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार पंकज त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए दिया जाएगा.

कुछ अन्य प्रमुख पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘सरदार उधम सिंह’ को, सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का फिल्म ‘इराविन’ के लिए श्रेया घोषाल को और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए काल भैरव को दिया जायेगा.

‘अनुनाद – द रेजोनेंस’ को सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म से नवाज़ा जायेगा, फिल्मकार संजय लीला भंसाली को उनकी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सर्वश्रेष्ठ संपादन के लिए और ऑस्कर तक अपनी मचाने वाली फिल्म ‘आरआरआर’ के ‘नाचो नाचो’ के जैसे डांस के लिए कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को पुरस्कृत किया जायेगा.

वहीदा रहमान, पंकज त्रिपाठी, आर माधवन, श्रेया घोषाल, अल्लू अर्जुन, संजय लीला भंसाली कृति सेनन, आलिया भट्ट जैसे कलाकरों से जगमगा उठेगा समारोह.

Advertisment
Latest Stories