Advertisment

IFFI 2023: Gadar के बाद Sunny Deol को नहीं मिली 'सही स्क्रिप्ट', एक्टर बोले- 'चीजें मेरे लिए काम नहीं कर रही थीं'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
IFFI 2023: Gadar के बाद Sunny Deol को नहीं मिली 'सही स्क्रिप्ट', एक्टर बोले- 'चीजें मेरे लिए काम नहीं कर रही थीं'

IFFI 2023: 'गदर 2' (Gadar 2) की रिलीज के बाद से अनुभवी एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) के बेटे सनी देओल (Sunny Deol) लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में वह 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (54th International Film Festival) में हिस्सा लेने के लिए गोवा पहुंचे. इस दौरान सनी देओल राहुल रवैल की साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म 'बेताब' से शुरू हुई हिंदी सिनेमा में अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. इसके साथ-साथ एक्टर नेकहा कि वह भाग्यशाली थे कि उन्हें निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला.

राजकुमार संतोषी की बात सुनकर इमोशनल हुए सनी देओल

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इवेंट के दौरान सनी के साथ डायरेक्टर राहुल रवैल, राजकुमार संतोषी और अनिल शर्मा भी मौजूद थे. बातचीत की शुरुआत में राजकुमार संतोषी ने सनी देओल  की तारीफ की. उन्होंने कहा- मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया है. लेकिन भगवान ने न्याय किया है. राजकुमार संतोषी की ये बातें सुनकर सनी देओल  इमोशनल हो गए जिसके बाद उन्होंने कहा 'मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं'.

खुद को बेहद भाग्यशाली मानते हैं सनी देओल

सनी देओल ने इवेंट के दौरान कहा कि, “मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं. मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं. अपने शुरुआती दिनों में, मेरे मन में इस बारे में कुछ निश्चित विचार थे कि मैं किस तरह की फिल्में करना चाहता हूं.. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं जैसी चाहता था वैसी फिल्में कर सका. मुझे याद है कि मेरे पिता, अमिताभ बच्चन जी, विनोद जी, मिथुन जी जिस तरह का सिनेमा कर रहे थे वह वाकई अलग था. बेशक, मैंने बाद में उस तरह की फिल्में कीं. मैंने फिल्में करना इसलिए शुरू किया क्योंकि मैं अभिनेता बनना चाहता था, स्टार नहीं. मैं अपने पिता का सिनेमा देखकर बड़ा हुआ हूं और मैं अपने काम में उस तरह की विविधता चाहता था''. 

गदर के बाद सनी देओल को नहीं मिली सही स्क्रिप्ट

वहीं अपनी बात को जारी रखते हुए सनी देओल ने बताया कि, “मेरा मानना ​​​​है कि मैं इस स्तर पर उन सभी फिल्मों के कारण हूं जो मैंने अतीत में की हैं. मुझे याद है कि जब 2000 में 'गदर' रिलीज हुई थी, तो यह जबरदस्त हिट हुई थी. लेकिन उसके बाद मेरा संघर्ष शुरू हो गया क्योंकि मुझे सही तरह की स्क्रिप्ट नहीं मिल पा रही थी. चीजें मेरे लिए काम नहीं कर रही थीं. मैंने इस दौर में फिल्में कीं, कुछ ने अच्छा बिजनेस किया और कुछ ने नहीं, लेकिन 20 साल के अंतराल के बाद मुझे गदर की वजह से खुशी मिली है. इसने मुझे एक ऊंचाई प्रदान की है. मैं इन दिनों काफी भावुक हो जाता हूं''. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनी देओल वर्तमान में शर्मा द्वारा निर्देशित 'गदर 2' की प्रसिद्धि का आनंद ले रहे हैं. यह फिल्म अगस्त 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और ब्लॉकबस्टर बन गई और अब तक 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

IFFI 2023 की शानदार शुरुआत, उद्घाटन समारोह में सम्मानित हुईं Madhuri Dixit

Advertisment
Latest Stories