Advertisment

25 Years of Satya: आखिर क्यों Ram Gopal Varma को अंडरवर्ल्ड पर फिल्म न बनाने की मिली थी धमकी?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
25 Years of Satya

25 Years of Satya: 'सत्या' (Satya) राम गोपाल द्वारा बनाई गई सर्वश्रेष्ठ बॉलीवुड फिल्म मानी जाती है. 1998 में आई फिल्म 'सत्या' को आज 25 साल (25 Years of Satya) पूरे हो गए हैं. इस बीच एक्टर जेडी चक्रवर्ती (JD Chakravarthy) ने अपनी फिल्म 'सत्या' के बारे में बात की, क्योंकि राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) निर्देशित इस फिल्म ने 25 शानदार साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म में मनोज बाजपेयी, उर्मीला मातोंडकर और शेफाली शाह भी थीं.

सत्या को लेकर परेशान थे मेकर्स

राम गोपाल वर्मा की 'सत्या' में मुख्य भूमिका निभाने वाले जेडी चक्रवर्ती ने हाल ही में फिल्म के 25 शानदार साल पूरे होने के बारे में बात की. जेडी चक्रवर्ती ने उस घटना को याद किया जिससे वह तब चिंतित हो गए थे जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. शूटिंग के तीसरे दिन गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई और यह वाकई बुरी खबर थी. इसके तुरंत बाद जेडी चक्रवर्ती ने कहा कि उन पर अंडरवर्ल्ड पर फिल्म न बनाने का दबाव था. हालांकि, राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म को जल्द ही प्रदर्शित करने की ठान ली थी.जबकि फिल्म निर्माता ने स्वीकार किया कि जो कुछ हुआ वह गलत था, उन्होंने आश्वासन दिया कि वह अंडरवर्ल्ड का महिमामंडन नहीं कर रहे हैं. जेडी चक्रवर्ती ने कहा कि पहली बार दुनिया ने अंडरवर्ल्ड का भावनात्मक पक्ष देखा.

'सत्या' के रीमेक पर बोले जेडी चक्रवर्ती 

'सत्या' के रीमेक पर अपनी राय साझा करते हुए, जेडी चक्रवर्ती ने कहा कि कई लोग प्रीक्वल और सीक्वल के विचारों के साथ आए हैं. उनके मुताबिक, 'सत्या' एक बार बनती है और दोबारा नहीं बन सकती. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि प्रीक्वल नहीं हो सकता, लेकिन सीक्वल कोई बुरा विचार नहीं है. फिल्म, जिसमें मनोज बाजपेयी ने भीकू म्हात्रे नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी. वहीं इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर, शेफाली शाह और सौरभ शुक्ला भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हुए दिखाई दिए थे.

Advertisment
Latest Stories